हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वेल' में नजर आ सकती हैं एमिली ब्लंट

हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली ब्लंट आने वाली फिल्म 'कैप्टन मार्वेल' में कैरोल डैनवर्स की भूमिका करने वाली है. यह फिल्म महिला सुपरहीरो के बारे में होगी और एमिली इसमें सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगी.

Advertisement
Emily Blunt Emily Blunt

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली ब्लंट आने वाली फिल्म 'कैप्टन मार्वेल' में कैरोल डैनवर्स की भूमिका करने वाली है. यह फिल्म महिला सुपरहीरो के बारे में होगी और एमिली इसमें सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगी.

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म 'कैप्टन मार्वेल' के बारे में चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस एमिली ब्लंट फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं. टीवी शो 'मीट द मूवी प्रेस' के ताजा एपीसोड में प्रेजेंटर अल मेयिम्बे ने खुलासा किया कि 32 साल की एमिली कैरोल डैनवर्स उर्फ कैप्टन मार्वेल के रोल के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं.

Advertisement

अप्रैल महीने में फिल्म के बारे में चर्चा थी कि डायरेक्टर एक्टर चार्ली थेरॉन को लीड रोल में लेना चाहते हैं. हालांकी फिल्म के कलाकारों को लेकर अब तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.

कैरोल डैनवर्स नाम का चरित्र सबसे पहले 1968 में आई फिल्म 'मार्वेल सुपर-हीरोज ' में नजर आया था, जिसमें वह अमेरिकी वायु सेना की सुरक्षा प्रमुख थी और एक हादसे के बाद वह कैप्टन मार्वेल के रूप में उभरीं.

फिल्म 'कैप्टन मार्वेल' अमेरिका में 2 नवंबर 2018 को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement