यूपीः विवाद में बुजुर्ग की सिलेंडर से वार कर हत्या

यूपी के ललितपुर जिले में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के सिर पर एसपीजी गैस सिलेंडर से जानलेवा वार किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर

  • ललितपुर,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के सिर पर एसपीजी गैस सिलेंडर से जानलेवा वार किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या की यह वारदात ललितपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां रावतयाना मोहल्ले के रहने वाले रामरतन यादव और जसमन यादव के परिवारों के बीच अक्सर मामूली बातों पर विवाद होता रहता था.

Advertisement

बीती देर रात भी भैंस बांधने को लेकर रामरतन और जसमन का परिवार आमने-सामने आ गया. कहासुनी गाली गलौच होने के बाद मारपीट होने लगी. इसी बीच जसमन यादव पक्ष के लोगों ने रामरतन यादव के सिर पर एलपीजी गैस सिलेंडर से एक के बाद एक कई वार कर डाले.

सिर में गहरी चोट लगने से रामरतन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने रामरतन यादव के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराह नहीं मिल पाया है. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार काफी सहमा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement