Happy Eid-ul-Fitr 2020: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन प्यार भरे मैसेज से दें ईद की मुबारकबाद

Eid Mubarak Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp Status: कोरोना संकट को देखते हुए इस साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही ईद का त्योहार मनाना होगा. भले ही इस बार ईद पर एक-दूसरे से गले ना मिलने की अपील की जा रही हो लेकिन आप Facebook, Whatsapp पर कुछ खूबसूरत मैसेज और संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिल से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement
Eid Mubarak Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook Whatsapp Status Eid Mubarak Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook Whatsapp Status

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

Eid-Ul-Fitr 2020: ईद-उल-फितर मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के 29-30 रोज़े रखने के बाद चांद देखकर मनाया जाता है. इस बार ईद का त्योहार 24 या 25 मई को मनाया जाएगा. कोरोना संकट को देखते हुए इस साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही ईद का त्योहार मनाना होगा. भले ही इस बार ईद पर एक-दूसरे से गले ना मिलने की अपील की जा रही हो लेकिन आप Facebook, Whatsapp पर कुछ खूबसूरत मैसेज और संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिल से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement

1- ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना

जब देखें वो तुझे तो,

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

Eid Mubarak 2020!

2- रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!

3- रमज़ान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं....

हाथ मिलाने से क्या होगा, आज तो गले से लगा लूं.....

ईद मुबारक 2020

4- ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है...

खुद ना दुनिया को महकाया है, देखों फिर ईद का त्योहार आया है!

आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

5- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

Advertisement

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमे कोई भी दुख और गम न हो

Eid Mubarak 2020

6- चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा

खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा

हर शिकायत हो दूर तुम्हारी

बस यही है दुआ हमारी

आप सभी को ईद मुबारक!

7- कोई इतना चाहे हमें तो बताना

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

दिल से ईद मुबारक

8- हर मंजिल आपके पास आ जाए,

हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,

इस ईद पर यही दुआ है हमारी

आप पर खुशियों की बौछार हो जाए

ईद मुबारक

9- समुद्र को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक

दिल को उसका दिलदार मुबारक

आपको और आपके परिवार

को ईद का त्योहार मुबारक

10- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हमारी दुआ है ईद पर वो पूरी हो जाए...

11- ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन

बाकी न रहे कोई गम आज के दिन

आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद

और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन

Advertisement

आप सभी को ईद मुबारक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement