अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आजतक के ई एजेंडा कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में मरकज की वजह से कोरोना का एक केस सामने आया था. कोरोना संक्रमित मरीज 31 साल का युवा था, जिसे तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया था. बाद में वह निगेटिव हो गया. इस तरह से अरुणाचल प्रदेश में अभी कोरोना का कोई भी केस नहीं है. फिर भी लॉकडाउन किस तरह से खोला जाएगा, इस पर लगातार प्लानिंग हो रही है.
खांडू ने बताया कि अरुणाचल के 18,000 लोग अभी प्रदेश से बाहर हैं, जो राज्य में वापस आना चाहते हैं. उन्हें वापस लाने के लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने सही समय पर देश में लॉकडाउन करने का फैसला किया. इसी का परिणाम है कि देश में और प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है.
ई-एजेंडा पर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
पेमा खांडू ने कहा, "अरुणाचल के बाहर जो 18,000 लोग हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं है. मैंने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी दे दी है. वे उन लोगों के संपर्क में हैं और अभी किसी को कोई समस्या नहीं है.
देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज
दिल्ली में अरुणाचल के लोगों की मॉनिटरिंग किरण रिजिजू कर रहे हैं. दिल्ली में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र भी हैं"
12 एंट्री प्वाइंट चेक गेट पर स्क्रीनिंग
अरुणाचल के सीएम ने बताया, 'हमारा प्रदेश इनर लाइन परमिट के दायरे में आता है. ऐसे में हमने पर्यटकों के लिए परमिट पर रोक लगा दी है. प्रदेश की सीमा असम से लगता है और कुल 25 एंट्री प्वाइंट चेक गेट है. इनमें से सिर्फ 12 गेट को खोला है. वहां से आने वाले प्रदेश के लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है. वहां पर पुलिस और मेडिकल टीम तैनात की गई है."
ये भी पढ़ें: e-Agenda: CM योगी बोले- दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
उन्होंने आगे की प्लानिंग के बारे में बताते हुए कहा, 'प्रदेश के बाहर फंसे 18,000 लोगों को फेज वाइज राज्य में वापस लाएंगे. केंद्र सरकार ने कहा है कि वापस लाए गए लोगों को होम क्वारनटीन किया जाए. लेकिन हमारे यहां सिर्फ 18 हजार लोग ही हैं, इसलिए हमे कोई दिक्कत नहीं होगी. हम उन्हें पहले 14 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखेंगे. उसके बाद उन्हें 14 दिन होम क्वारनटीन करेंगे.'
पेमा खांडू ने कहा कि पहले तो हमारे पास वेंटिलेटर नहीं था लेकिन लॉकडाउन के दौरान हमने 10 वेंटिलेटर का इंतजाम कर लिया है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खोलने की तैयारी की जा रही है. 3 मई को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी कि हम फेज वाइज कैसे लॉकडाउन खोलेंगे.
aajtak.in