e-Agenda Aajtak: अरुणाचल के CM ने बताया प्लान- कैसे लाएंगे 18,000 फंसे लोगों को वापस

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप के ई-एजेंडा आजतक मुख्यमंत्री स्पेशल कार्यक्रम का आगाज हुआ. कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि पूरा अरुणाचल प्रदेश ग्रीन जोन में आता है. ऐसे में उन्हें लॉकडाउन खोलने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इसके लिए वे अपने अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement
eAgenda Aaj Tak CM Special Live: अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू eAgenda Aaj Tak CM Special Live: अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

  • मरकज की वजह से अरुणाचल में कोरोना का 1 केस आया
  • युवक ठीक हुआ, राज्य में अब कोई केस नहीं

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आजतक के ई एजेंडा कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में मरकज की वजह से कोरोना का एक केस सामने आया था. कोरोना संक्रमित मरीज 31 साल का युवा था, जिसे तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया था. बाद में वह निगेटिव हो गया. इस तरह से अरुणाचल प्रदेश में अभी कोरोना का कोई भी केस नहीं है. फिर भी लॉकडाउन किस तरह से खोला जाएगा, इस पर लगातार प्लानिंग हो रही है.

Advertisement

खांडू ने बताया कि अरुणाचल के 18,000 लोग अभी प्रदेश से बाहर हैं, जो राज्य में वापस आना चाहते हैं. उन्हें वापस लाने के लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने सही समय पर देश में लॉकडाउन करने का फैसला किया. इसी का परिणाम है कि देश में और प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है.

ई-एजेंडा पर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

पेमा खांडू ने कहा, "अरुणाचल के बाहर जो 18,000 लोग हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं है. मैंने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी दे दी है. वे उन लोगों के संपर्क में हैं और अभी किसी को कोई समस्या नहीं है.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

दिल्ली में अरुणाचल के लोगों की मॉनिटरिंग किरण रिजिजू कर रहे हैं. दिल्ली में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र भी हैं"

Advertisement

12 एंट्री प्वाइंट चेक गेट पर स्क्रीनिंग

अरुणाचल के सीएम ने बताया, 'हमारा प्रदेश इनर लाइन परमिट के दायरे में आता है. ऐसे में हमने पर्यटकों के लिए परमिट पर रोक लगा दी है. प्रदेश की सीमा असम से लगता है और कुल 25 एंट्री प्वाइंट चेक गेट है. इनमें से सिर्फ 12 गेट को खोला है. वहां से आने वाले प्रदेश के लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है. वहां पर पुलिस और मेडिकल टीम तैनात की गई है."

ये भी पढ़ें: e-Agenda: CM योगी बोले- दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा

उन्होंने आगे की प्लानिंग के बारे में बताते हुए कहा, 'प्रदेश के बाहर फंसे 18,000 लोगों को फेज वाइज राज्य में वापस लाएंगे. केंद्र सरकार ने कहा है कि वापस लाए गए लोगों को होम क्वारनटीन किया जाए. लेकिन हमारे यहां सिर्फ 18 हजार लोग ही हैं, इसलिए हमे कोई दिक्कत नहीं होगी. हम उन्हें पहले 14 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखेंगे. उसके बाद उन्हें 14 दिन होम क्वारनटीन करेंगे.'

पेमा खांडू ने कहा कि पहले तो हमारे पास वेंटिलेटर नहीं था लेकिन लॉकडाउन के दौरान हमने 10 वेंटिलेटर का इंतजाम कर लिया है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खोलने की तैयारी की जा रही है. 3 मई को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी कि हम फेज वाइज कैसे लॉकडाउन खोलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement