e-Agenda में बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत पड़ गई

कांग्रेस की ओर से किसानों को रबी फसल की कीमत सही तरीके से नहीं मिलने के आरोप पर ई-एजेंडा आजतक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है. जिन्होंने संकल्प कर लिया है कि झूठ बोलते रहना है, उनका जनता ने पहले भी इलाज किया है और आगे भी करेगी.

Advertisement
ई एजेंडा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल-पीटीआई) ई एजेंडा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

  • 'लॉकडाउन के दौरान किसानों को 6 हजार करोड़ दिए गए'
  • किसानों से 275 लाख टन गेहूं खरीदा गयाः कृषि मंत्री

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच ई-एजेंडा आजतक में 'आत्मनिर्भर भारत' पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्र नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है, वह लोगों को गुमराह कर रही है. सरकार समर्थन मूल्य पर किसानों से तेजी से फसल खरीद रही है.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से किसानों को रबी फसल की कीमत सही तरीके से नहीं मिलने के आरोप पर ई-एजेंडा आजतक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है. जिन्होंने संकल्प कर लिया है कि झूठ बोलते रहना है, उनका जनता पहले भी इलाज करती रही है और आगे भी करेगी. पूरे देश में कांग्रेस किसानों पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है.

e-एजेंडा AajTak Aatm Nirbhar Bharat की लाइव कवरेज यहां देखें

60 लाख टन से ज्यादा धान खरीदा गयाः कृषि मंत्री तोमर

उन्होंने कहा कि विपक्ष को बताना चाहता हूं कि पूरे देश में गेहूं, धान, दलहन-तिलहन आदि चीजों का समर्थन मूल्य पर तेजी से खरीद हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तक किसानों से 275 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है. जबकि 60 लाख टन से ज्यादा धान की खरीद भी की जा चुकी है. 8 लाख टन से ज्यादा दलहन की खरीद हो चुकी है. किसानों को कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement

eAgenda Aaj Tak: जावड़ेकर बोले- राहुल की डिमांड से ज्यादा कर दी लोगों की मदद

ई-एजेंडा में कृषि मंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद का पैसा 70 हजार करोड़ रुपये है. 18 हजार करोड़ रुपये पीएम किसान योजना के तहत हैं. लॉकडाउन के दौरान किसानों की जेब में 6 हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने किसानों की पूरी फसल की खरीद की है. इस बार अच्छी फसल हुई है. पूरी फसल खरीदी जा चुकी है. अच्छी पैदावार से किसान बहुत खुश हैं, लेकिन लॉकडाउन से हुई असुविधा का सामना सबको करना पड़ा है. उसे भी हुई है. लेकिन किसान योद्धा बनकर कोरोना का डटकर सामना कर रहा है.

इसे भी पढ़ें --- eAgenda: स्मृति ईरानी बोलीं- हमने कड़े लॉकडाउन में खड़ी कर दी 8 हजार करोड़ की इंडस्ट्री

उन्होंने कहा कि फसल का समर्थन मूल्य तय किया जाता है, लागत से कुल खर्च का डेढ़ गुना ज्यादा कीमत तय की जाती है. हम किसान को नुकसान नहीं होने देंगे. किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी जा रही है.

लोग पैदल क्यों चलने को मजबूरः शेखावत

ई एजेंडा आजतक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज ओरैया में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है. यह एक दर्दनाक हादसा है. इस हादसे से मैं व्यथित हूं. लेकिन अब यह समझना होगा कि लोगों को पैदल चलने को मजबूर क्यों होना पड़ा.

Advertisement

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहले राज्य की सरकारों ने इस बात की अपेक्षा लोगों में जगाई लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर लोग शुरुआत में रुके रहे. राज्य सरकारों ने लोगों में अपेक्षा जगाई कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय अगर अनुमति दें तो वो प्रवासियों को वापस लेकर आएंगे. बसों के जरिए उनको लेकर आएंगे, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि संख्या ज्यादा थी.

इसे भी पढ़ें --- e-एजेंडा: धर्मेंद्र प्रधान बोले- क्रूड ऑयल से देश को हुआ 25 हजार करोड़ का फायदा

सस्ते दामों के तेल हमने स्टोर कियाः धर्मेंद्र प्रधान

ई एजेंडा आजतक में कोरोना की वजह से देश को हुए फायदे के बारे में बताते हुए केंद्रीय पेट्रोल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी कुल मिलाकर 38 मिलियन टन सस्ते दामों का तेल हमने स्टोर रखा है. यह तेल स्टोरेज सेंटर और रिफाइनरी में है. जनवरी और अप्रैल के दामों को अगर हम कैलकुलेट करें तो 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा भारत की जनता को हुआ है.

पेट्रोल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जितना तेल (38 मिलियन टन) हमने स्टोर किया है, अगर हम आगे इस्तेमाल करेंगे तो हम देखेंगे कि वार्षिक आवश्यकता की एक चौथाई तेल को हमने स्टोर कर लिया है. इसका फायदा आने वाले समय में देश के लोगों को मिलेगा. भारत तेजी के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है.

Advertisement
इसे भी पढ़ें - e-एजेंडा: आरोग्य सेतु लोगों की सुरक्षा के लिए, 30 दिन में खत्म हो जाती है रिकॉर्डिंग: रविशंकर

लॉकडाउन में खड़ी की 8 हजार करोड़ की इंडस्ट्रीः स्मृति ईरानी

इसी तरह ई-एजेंडा आजतक के मंच पर आर्थिक पैकेज पर चर्चा करते हुए ​​केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज 130 करोड़ की जनता वाले देश में जब घोषित होता है तो देश के हर वर्ग में उम्मीदें जगती हैं.

उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन की घोषणा जब हुई थी तब सरकार की प्राथमिकता थी कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए. इसके लिए एक लाख 70 हजार करोड़ का एक पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित किया गया. तीन महीने का राशन 80 करोड़ नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास भारत सरकार ने किया. सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के खाते में तीन महीने तक पैसा पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement