कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की अपनी तीसरी कड़ी लेकर आ रहा है. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी का मंच 'जान भी जहान भी' शनिवार को सजेगा, जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट हिस्सा लेगी. इस मंच पर मोदी सरकार के 17 मंत्री कोरोना के हालात और उससे बाद की परिस्थितियों पर मंथन करेंगे.
मोदी कैबिनेट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जितेंद्र सिंह हिस्सा लेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी, वीके सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रह्लाद पटेल, बाबुल सुप्रियो, हरसिमरत कौर बादल और महेंद्र नाथ पांडे भी आजतक के इस स्पेशल मंच से कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी तैयारियों के बारे में बताएंगे.
ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी में एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राम विलास पासवान, किरन रिजिजू और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे. इस खास मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी नजए आएंगे.इसे भी पढ़ें--- e-एजेंडा: लॉकडाउन 3.0 पर सीएम गहलोत ने कही ये बात
ये है ई-एजेंडा का कार्यक्रम
ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी की शुरुआत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्र रमेश पोखरियाल निशंक से होगी. इसके बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंच पर अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी और यह शाम 7 बजे तक चलेगा.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में सुबह 11 बजे शामिल होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय और पूर्वोत्तर विकास मामले के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह साढ़े 11 बजे और फिर 12 बजे से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, साढ़े 12 बजे से 1 बजे तक केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल होंगे.
दोपहर 1 बजे से डेढ़ बजे तक केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी, डेढ़ बजे से 2 बजे तक सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह के बाद नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी 2 बजे से ढाई बजे तक ई-एजेंडा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें--- e-एजेंडा: लॉकडाउन से जबरदस्त नुकसान, पिछले महीने लोन लेना पड़ाः खट्टर
साढ़े 3 बजे आएंगे रामविलास पासवान
ढाई बजे से 3 बजे तक ई-एजेंडा में पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो मंच साझा करेंगे. इनके बाद 3 बजे से केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल शामिल होंगी.
केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान साढ़े 3 बजे से 4 बजे तक ई-एजेंडा में शामिल होंगे. खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री किरण रिजिजू 4 बजे से और फिर साढ़े 4 बजे से 5 बजे तक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
शाम 5 बजे से 6 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तेजी से विकराल रूप लेती कोरोना महामारी की तैयारियों को लेकर अपनी बात रखेंगे. साथ ही कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए जा रहे इंतजामों पर भी राय रखेंगे.
ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का समापन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से होगा. शाम 6 बजे से 7 बजे तक कोरोना महामारी से बिगड़े स्वास्थ्य और सख्ताहाल आर्थिक हालात पर नितिन गडकरी केंद्र सरकार की तैयारियों के बारे में बता सकते हैं.
इसे भी पढ़ें--- e-एजेंडा: CM रुपाणी ने बताया, मौजूदा हालात पर क्या सोच रहे PM मोदी
ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी
ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की यह तीसरी कड़ी है. 25 अप्रैल को ई-एजेंडा आजतक की पहली कड़ी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, पुलिस कमिश्नर, मेडिकल एक्सपर्ट, योगगुरु, क्रिकेटर, सिंगर और कोरोना सर्वाइवर शामिल हुए जिसमें उन्होंने अपनी बातें और अनुभव साझा किए थे.
इसे भी देखें--- बंगाल में छिपाए जा रहे कोरोना के केस? केजरीवाल ने दिया यह जवाब
ई-एजेंडा आजतक के मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राजस्थान से सचिन पायलट और हरियाणा से दुष्यंत चौटाला तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे.
पिछले हफ्ते 2 मई को ई-एजेंडा आजतक की दूसरी कड़ी का मंच 'मुख्यमंत्री स्पेशल' था जिसमें 16 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग और इंतजामों के बारे में अपने विचार रखे.
aajtak.in