e-एजेंडा: खट्टर बोले- लॉकडाउन से जबरदस्त नुकसान, पिछले महीने लोन लेना पड़ा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोन तो इसलिए लिया गया है ताकि सैलरी और आवश्यक खर्चें पूरे किए जा सकें. केंद्र से भी मदद मांगी है. इसके अलावा बस के किराए में 15 पैसे की बढ़ोतरी, मंडी की फीस बढ़ाई है, पेट्रोल डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया है. ताकि, 400-500 करोड़ रुपये आ जाएं.

Advertisement
e-Agenda Aajtak में अपनी बात रखते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर. e-Agenda Aajtak में अपनी बात रखते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

  • खट्टर बोले- पेट्रोल-डीजल और बसों के किराए बढ़ाएं हैं
  • किसान खुश हैं, उनका उत्पाद 1100 मंडियों में बिका है

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पिछले दो महीनों में बड़ा भारी नुकसान हुआ है. हमारे इंडस्ट्रियल जिले बंद हैं. दो महीने में 12 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. केंद्र सरकार से जो मदद मिली है, वह कम है. वैट 50 फीसदी ही आया है. कई सरकारी विभागों से टैक्स नहीं आया है. पिछले महीने हमने 5 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया है.

Advertisement

खट्टर ने कहा कि लोन तो इसलिए लिया गया है ताकि सैलरी और आवश्यक खर्चें पूरे किया जा सकें. केंद्र से भी मदद मांगी है. इसके अलावा बस के किराए में 15 पैसे की बढ़ोतरी, मंडी की फीस बढ़ाई है, पेट्रोल डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर वैट बढ़ाया है. ताकि, 400-500 करोड़ रुपए आ जाएं. लाखों लोगों को राशन दिया है. कई खर्चे अपेक्षित नहीं थे. लेकिन वो करने पड़े हैं. कोरोना फंड में 250 करोड़ रुपए जनता ने दिए हैं.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

किसान की उपज मंडी तक पहुंच जाए इसके लिए आपने क्या किया. क्या किसान खुश हैं. इस सवाल पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा कि किसानों के उत्पाद 1100 मंडियों में बिके हैं. 12 दिन में 40 लाख मीट्रिक टन फसल आ गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हरियाणा में 75 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा फसल नहीं होती. बाकी जो आता है वो पड़ोसी राज्यों से आता है. इसलिए हमने सोचा है कि इस बार पहले हरियाणा की फसल खत्म होगी उसके बाद जरूरत पड़ी तो दूसरे राज्य से मंगवाएंगे. हमारे यहां किसान खुश हैं.

बॉर्डर सील करने पर केजरीवाल का फोन आया था, पर हम मजबूर हैंः CM खट्टर

खट्टर ने कहा कि मंडियों में जो किसानों के साथ खिलवाड़ करते थे. उनकी मेहनत पर अपना कब्जा करते थे. अब उन्हें ये करने को नहीं मिल रहा है. हमने ऐप बनावाया है. जहां सीधे किसान के उत्पाद और पेमेंट की सीधी जानकारी होती है. इससे किसान खुश हैं. बिचौलियों को दिक्कत हो रही है.

Live: नांदेड़ के श्रद्धालुओं पर बोले अमरिंदर-पंजाबी कहीं फंसे होंगे तो उनको लाऊंगा ही

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement