ई-एजेंडा आजतक के मंच पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की रणनीति के साथ ही लॉकडाउन में ढील को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि राज्य के केवल एक जिले रांची के रेड जोन में होने को संतोषजनक बताया और कहा कि प्रवासियों की वापसी से ग्रीन जोन भी रेड जोन में तब्दील हो सकता है.
ग्रीन जोन्स में ढील की तैयारी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश नियम-कानून से चलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र के निर्देशों के अनुरूप ही कदम उठाएंगे.
देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज
सोरेन ने कोरोना से निपटने की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि हमने सोशल पुलिसिंग को एक्टिव किया है. पारंपरिक आदिवासी व्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी परंपरा के अनुसार गांव की जिम्मेदारी गांव के लोग ही संभालते रहे हैं. इनको हमने एक्टिव कर रखा है. मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की भूमिका की सराहना की और कहा कि गांव में भी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं.
Live: सीएम रुपाणी ने कहा- तबलीगी जमात की वजह से अहमदाबाद में बढ़ा संक्रमण
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी गांव में लोग पत्ते के मास्क पहन रहे हैं. ग्रामीण जनता, शहरी क्षेत्र के नागरिकों से अधिक सक्रिय है. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं. मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से वापस लाए जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए प्लान तैयार होने की जानकारी दी और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी तैयारियां भी चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य तक पहुंच रही हैं.
aajtak.in