इटालियन ब्रांड Ducati की 959 पैनिगले जुलाई से भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी. दिल्ली में इस सुपरबाइक की कीमत 14.04 लाख रुपये होगी. तमाम बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली इस सुपरबाइक का बाइक लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह नई बाइक इस मॉडल में 955 सीसी एल ट्विन इंजन पहला सुपरक्वाड्रो है, जो यूरो 4 उत्सर्जन मानकों से लैस है. इसकी बुकिंग जोरों-शोरों से की जा रही है. सुपर बाइक 955 सीसी इंजन से लैस है जो 157 एचपी का पावर जनरेट करता है. साथ ही 9000rpm पर 107Nm का टार्क देता है.
बाइक दिखने में बेहद आकर्षक तो है ही, साथ ही रफ्तार की दीवानों के लिए भी ड्रीम बाइक है. यही वजह है कि बाजार में आने के ऐलान के साथ ही यह युवा दिलों पर छा गई है. यह तमाम तरह के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और ABS से लैस है.
डिजाइन और लुक के लिहाज से देखें तो यह कंपनी की 899 बाइक का अपडेटेज वर्जन है. इसके कुछ फीचर्स पेनिगले 1299 से मिलते जुलते हैं. यहां तक की इनोवेटिव स्टाइलिश फीचर्स एक जैसे ही हैं. लेकिन इंजन के लिहाज से यह बेहतर है.
स्वाति गुप्ता