दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ओपेन बुक एग्जाम (OBE) के विरोध में तमाम छात्र उतर गए हैं. बता दें कि 10 जुलाई से डीयू में ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम शुरू होने थे. जिसके चलते शनिवार से यूनिवर्सिटी में मॉक टेस्ट शुरू किया गया था. मॉक टेस्ट के तीसरे दिन भी छात्रों को काफी तकनीकी दिक्कतें आईं.
छात्र जब टेस्ट के लिए बैठे तो कई बार पोर्टल क्रैश की समस्या का सामना करना पड़ा, वहीं कई छात्रों का पेपर पूरा हो गया तो कई छात्रों को दूसरे सब्जेक्ट का पेपर सामने आया लेकिन उसे अपलोड करने में परेशानी हुई. यही कारण था कि दिनभर छात्र-छात्राएं शिकायतों को लेकर टीचरों को मेल करते रहे.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव आशीष लांबा ने कहा कि सभी छात्र और प्रोफेसर OBE का विरोध कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जो छात्र अपने घरों पर है, उन्हें बहुत दिक्कत आ रही है. संसाधन न होने की वजह से छात्र परेशान हो रहे हैं. छात्र संगठन की मांग है कि पिछली परीक्षा में मिले अंको में 10 फीसदी मार्क्स जोड़कर उसे पास किया जाए.
इसके साथ ही एनएसयूआई के मौजूदा प्रेसिडेंट अक्षय लकरा और फॉर्मर प्रेसिडेंट अरुण हुड्डा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ यूनिवर्सिटी के तमाम स्टूडेंट का पर्सनल डेटा ऑनलाइन शेयर करने को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पूर्व प्रेसिडेंट अरुण हुडा ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले लाखों स्टूडेंट्स का डेटा अब खुलेआम ऑनलाइन देखा जा सकता है जो कि किसी भी स्टूडेंट की पर्सनल सुरक्षा को लेकर खतरा है.
जानकारी के मुताबिक रेगुलर और ओपन लर्निंग को मिलाकर करीब चार लाख छात्र इस ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम से प्रभावित होंगे. इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन का पक्ष नहीं मिल पाया है. बता दें कि इस मामले में कल आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी HRD मिनिस्टर को चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन परीक्षा रदद करने की मांग की है.
सुशांत मेहरा