DU में AISA महिला अध्यक्ष ने ABVP सदस्यों पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव करीब आते ही छात्र राजनीति भी गरमाती जा रही है. डीयू में आईसा (AISA) अध्यक्ष कंवलप्रीत कौर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सना जैदी / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों से ठीक पहले छात्र संगठनों के बीच झड़प और मारपीट का मामला सामने आया है. डीयू ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की अध्यक्ष कवलप्रीत कौर ने आरोप लगाया है कि किरोड़ीमल कॉलेज में एबीवीपी के 2 छात्रों ने उसे थप्पड़ मारा. कवलप्रीत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस घटना की जानकारी साझा की है.

Advertisement

कमलप्रीत की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, एबीवीपी ने कहा है कि घटना में शामिल लोग उसके सदस्य नहीं हैं.

पुलिस के मुताबिक इस घटना में संदीप शर्मा नाम के छात्र ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायत में संदीप ने कहा है कि कवलप्रीत ने उसके साथ मारपीट की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement