अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने पहले वीकेंड में कमाए 30.03 करोड़ रुपये

फिल्मकार निशिकांत कामत की थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'दृश्यम' ने पहले वीकेंड में 30.03 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Film 'Drishyam' Film 'Drishyam'

aajtak.in

  • ,
  • 03 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

फिल्मकार निशिकांत कामत की थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'दृश्यम' ने पहले वीकेंड में 30.03 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म की निर्माता कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, फिल्मवर्ड ऑफ माउथ के प्रमोशन के कारण बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 'दृश्यम' इसी नाम की मलयालम फिल्म की रिमेक है, जिसने पहले ही दिन 8.05 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार और रविवार को फिल्म ने अच्छा करोबार किया, और दोनों दिन क9.40 करोड़ रुपये और 12.13 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement

फिल्म के निर्देशक के अनुसार, फिल्म मध्यम बजट की है, जो 31 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी स्थानीय केबल ऑपरेटर विजय सलगांवकर (अजय) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी सिनेमा और परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी पत्नी नंदिनी (श्रिया सरन) और बेटी अंजू और अनु है. तब्बू फिल्म में आईजी मीरा देशमुख की भूमिका में हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement