चुनाव के दौरान ट्रंप के फोन टैप किये जाने का दावा कमेटी ने किया खारिज

कमेटी के अनुसार ट्रंप टावर पर चुनाव से पहले या बाद में निगरानी किये जाने के कोई सबूत नहीं मिल हैं, सीनेट की खुफिया मामलों की कमेटी के अध्यक्ष रिपब्लिकन सीनेटर रिचर्ड बर्र ने डोनाल्ड ट्रंप के फोन टैप किए जाने के आरोप को खारिज किया.

Advertisement
फोन टैपिंग का दावा खारिज फोन टैपिंग का दावा खारिज

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन पर चुनाव प्रचार के दौरान फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज कर दिया गया है. अमेरिका में सीनेट की खुफिया मामलों की कमेटी ने ट्रंप टावर में फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज किया गया.

कमेटी के अनुसार ट्रंप टावर पर चुनाव से पहले या बाद में निगरानी किये जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, सीनेट की खुफिया मामलों की कमेटी के अध्यक्ष रिपब्लिकन सीनेटर रिचर्ड बर्र ने डोनाल्ड ट्रंप के फोन टैप किए जाने के आरोप को खारिज किया.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव के स्पीकर पॉल रायन ने भी इन आरोपों को नकारा था, पॉल ने कहा था कि रूस के मामले में खुफिया कमेटियों की जांच जारी है, इसका दायरा भी बढ़ा दिया गया है और जांच मामले की तह तक गई है. अभी तक तो यही पता चला है कि कोई फोन टैपिंग नहीं हुई है.

गौरतलब है कि फॉक्स न्यूज को दिये गए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि फोन टैपिंग के मामले में कई चीजे सामने आई हैं, अगले दो हफ्तों में और भी बातें सामने आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement