डोनाल्ड ट्रंप ने किया नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के शीर्ष निदेशक को बर्खास्त

इस बयान में ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  जनरल मैकमास्टर ने एनएससी के खुफिया निदेशालय के तहत एजरा कोहेन के नेतृत्व में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की है. उन्होंने इस बार संकल्प लिया है कि इस काम को आगे ले जाने के लिए कुछ अलग किस्म के अनुभव उपयुक्त रहेंगे.’’

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

BHASHA / केशवानंद धर दुबे

  • वाशिंगटन,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के शीर्ष निदेशक एजरा कोहेन वाटनिक बर्खास्त कर दिया. व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया. इस बयान में ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  जनरल मैकमास्टर ने एनएससी के खुफिया निदेशालय के तहत एजरा कोहेन के नेतृत्व में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की है. उन्होंने इस बार संकल्प लिया है कि इस काम को आगे ले जाने के लिए कुछ अलग किस्म के अनुभव उपयुक्त रहेंगे.’’

Advertisement

बता दें कि वो कोहेन-वाटनिक को मार्च में उस समय हटाने वाले थे, जब उन्हें लेकर चिंताएं जाहिर की गई थीं. लेकिन कोहेन-वाटनिक ने ट्रंप के शीर्ष सलाहकारों स्टीव बैनन और जेयर्ड कुशनेर से अपील की थी कि वे हस्तक्षेप करके उनकी नौकरी बचाएं.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कोहेन-वाटनिक को दिए जाने वाले नए प्रभार की विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘जनरल मैकमास्टर इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि एजरा प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी एक अन्य स्थिति में रहते हुए अहम योगदान कर सकेंगे.’’

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक इमिग्रेशन सिस्टम का ऐलान किया.  इसके जरिए कई लोगों को मेरिट के आधार पर अमेरिका का रेसिडेंस कार्ड मिल सकता है. अगर यह प्रस्ताव अमेरिका की कांग्रेस में पास होता है, तो इससे सीधे तौर पर भारत समेत कई देशों को फायदा हो सकता है. इस एक्ट को Reforming American Immigration for Strong Employment (RAISE) एक्ट कहा जा रहा है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement