शाहरुख खान को लॉकडाउन में मिली ये 5 बड़ी सीख, पोस्ट शेयर कर बोले...

शाहरुख खान ने सभी को बताया है कि इस लॉकडाउन ने हमें क्या सिखाया है. शाहरुख के मुताबिक इस लॉकडाउन के चलते हमें उन बातों का एहसास हुआ है, जो शायद पहले कभी नहीं हुआ. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर 5 सीख शेयर की हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

शाहरुख खान ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि उन में कई लोगों को मोटिवेट करनी की भी क्षमता है. एक्टर अपनी बातों से किसी को भी पॉजिटिव कर सकते हैं. उनका हर चीज में पॉजिटिव ढूंढ लेना काबिल-ए-तारीफ है. अब जब देश में हर कोई इस लॉकडाउन से परेशान चल रहा है, ऐसे समय में भी शाहरुख खान ने लोगों के साथ एक खास संदेश शेयर किया है.

Advertisement

लॉकडाउन से शाहरुख ने सीखी 5 बातें

शाहरुख खान ने सभी को बताया है कि इस लॉकडाउन ने हमें क्या सिखाया है. शाहरुख के मुताबिक इस लॉकडाउन के चलते हमें उन बातों का एहसास हुआ है जो शायद पहले कभी नहीं हुआ. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर 5 सीख शेयर की हैं.

वो कहते हैं- हम लंबे समय से अपनी कितनी इच्छाओं को बिना पूरा करे रह रहे हैं, लेकिन अब एहसास हुआ कि वो कभी इतनी जरूरी थी ही नहीं. अब समझ आ गया है कि हमें अपने करीब ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं है, बल्कि उनकी जरूरत है जिन से आप इस लॉकडाउन में बात कर सकें. अब एक बार अगर समय रुक जाए तो अपनी सभी उन झूठी असुरक्षाओं को भुला फिर जिंदगी को जीना है. जिन से कभी लड़े थे, उनके साथ हंसना है. इन सब के ऊपर प्यार हमेशा जिंदा रहेगा, उसकी कीमत कभी कम नहीं होगी चाहे कुछ भी हो जाए.

Advertisement

विष्णु पुराण में सीता-राधाकृष्ण में यशोदा का किरदार, ऐसा है रीना कपूर का सफर

OTT प्लेटफॉर्म के अच्छे दिन! देसी कंटेंट की क्वालिटी में प्राइम आगे या नेटफ्लिक्स?

अब शाहरुख खान की ये सीख फैंस को भी काफी रिलेटेबल लग रही हैं. वो एक्टर की हर बात को समझ भी रहे हैं और अपनी सहमति भी जता रहे हैं. वैसे शाहरुख खान ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक अच्छी सेल्फी भी शेयर की है. शाहरुख की ये पोस्ट इस समय जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि शाहरुख खान ने कोरोना संकट के बीच काफी मदद की है. उन्होंने खुद तो दिल खोलकर दान किया ही है, इसके अलावा उन्होंने दूसरों को भी डोनेट करने के लिए प्रेरित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement