PM मोदी पर दिव्या स्पंदना ने किया ट्वीट, BJP ने ऐसे दिया जवाब

दिव्या स्पंदना का ट्वीट एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट की काफी आलोचना हो रही है.

Advertisement
दिव्या स्पंदना द्वारा ट्वीट किया गया फोटो दिव्या स्पंदना द्वारा ट्वीट किया गया फोटो

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है. दिव्या ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ एक तस्वीर साझा की. जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि Is that bird dropping? इसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है. दिव्या के इस ट्वीट का जवाब बीजेपी ने भी ट्वीट करके ही दिया है.

Advertisement

हालांकि, पार्टी ने दिव्या के इस ट्वीट से किनारा कर लिया है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो उनका कहना है कि ये दिव्या का पर्सनल ट्विटर अकाउंट है, इसलिए उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.

बीजेपी ने दिया ये जवाब

दिव्या स्पंदना के इस ट्वीट का जवाब भारतीय जनता पार्टी ने भी ट्विटर पर ही दिया. बीजेपी ने ट्वीट किया कि जो गिर रहा है वह कांग्रेस की वैल्यू गिर रही है. सरदार पटेल को लेकर ऐतिहासिक विवाद खड़ा करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रकार नफरत करना, इस तरह की भाषा इस्तेमाल को दर्शाता है. यही राहुल गांधी की प्यार की राजनीति है.

पहले भी हो चुका है बवाल

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिव्या स्पंदना के ट्वीट के कारण कई बार बवाल हो चुका है. पिछली बार दिव्या पर ट्वीट के कारण देशद्रोह का मामला भी दर्ज हो गया था.

Advertisement

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दिव्या के द्वारा ट्वीट किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक गलत वीडियो भी चर्चा का विषय बना रहा था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी.

सोशल मीडिया पर लगातार हो रही गलतियों के बाद ऐसी भी खबरें आई थीं कि वह सोशल मीडिया हेड के पद से इस्तीफा दे सकती हैं. लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही सफाई दी थी कि जबतक राहुल गांधी को उनपर भरोसा है, वह यहां पर ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement