बी टाउन में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर की खबरें कई दिनों से आ रही हैं. लेकिन मीडिया में दोनों एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही कहते हैं.
लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को क्यों घूरते हैं लोग: दिशा पटानी
दिशा ने क्विंट के साथ रेपिड फायर राउंड में टाइगर को डेट करने की बात को एक बार फिर नकार दिया है. देखिए दिशा ने रेपिड फायर राउंड में और क्या-क्या बताया...
दिशा पटानी का ये डांस देख उड़ जाएंगे आपके होश!
दिशा से जब पूछा गया कि वो सुबह उठकर क्या करती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं सुबह उठकर सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करती हूं और ढेर सारा पानी पीती हूं.
ड्रेस पर भद्दे कमेंट करने वालों को दिशा का सुझाव, नाटक बंद करें और दिमाग खुला रखें
जब उनसे टाइगर श्रॉफ से उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने नकार दिया. ऐसी कौन की तीन चीजें हैं, जो दिशा के बैग में हमेशा मिलेंगी. इस पर दिखा ने कहा कि फूड, लिप बाम और मिंट और आप यह भी जान लें कि दिशा की जिंदगी में अभी सबसे अच्छी चीज पोर्न चल रही है.
दिशा ने रेपिड फायर राउंड में यह भी साफ किया कि वो रीयल लाइफ में इतनी कूल नहीं हैं, जितनी दिखती हैं.
स्वाति पांडे