2 साल पहले शुरू हुई थी दिल बेचारा की शूटिंग, डायरेक्टर बोले- सब बदल गया

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक ट्वीट के सहारे बताया है कि आज ही के दिन दो साल पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत, संजना संघी और मुकेश छाबड़ा सुशांत सिंह राजपूत, संजना संघी और मुकेश छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. इस ट्रेलर को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जो किसी भी फिल्म के लिए रिकॉर्ड है. इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के पहले दिन 32 मिलियन लोगों ने देखा था. सुशांत के निधन के बाद इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ी है और फैंस इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक ट्वीट के सहारे बताया है कि आज ही के दिन दो साल पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.

Advertisement

मुकेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, - 9 जुलाई. आज से ठीक दो साल पहले हमने दिल बेचारा की शूटिंग जमशेदपुर में शुरू की थी. सब बदल गया.

मुकेश छाबड़ा ने इससे पहले भी ट्रेलर रिलीज होने पर एक बेहद इमोशनल कर देने वाली पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, आखिरकार इतने लंबे इंतजार के बाद, मेरे जीवन के 2 साल. इतनी सारी दोस्ती मेरे दिल के करीब है, इतने सारे उतार-चढ़ाव, खुशहाल और उदास पल हैं. आपके लिए हमारे सपने और मेरे भाई सुशांत के सपने को पेश करता हूं, जो मेरी आखिरी सांस तक मुझ में रहेगा. मेरी पहली फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर.

उन्होंने आगे लिखा था, इन पिछले वर्षों में मेरे जीवन में बहुत कुछ बदल गया है और मैं हमेशा हर एक पल को संजो कर रखूंगा. मुझे खुशी है कि ये फिल्म सबके लिए फ्री में है, बिना किसी सब्सक्रिप्शन के, इसलिए भारत का हर एक व्यक्ति इस फिल्म को देख सकता है. इतनी सारी मिश्रित भावनाएं हैं. मैं आपसे अपने परिवार, दोस्तों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के साथ इसे देखने का आग्रह करता हूं. एक ऐसी जिंदगी का जश्न मनाना है, जो हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहेगा.'

Advertisement

इसी महीने रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म

बता दें कि दिल बेचारा हॉलीवुड फॉल्ट इन आर स्टार्स का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सुशांत के साथ लीड रोल में संजना संघी नजर आएंगी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. कोरोना के चलते इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें अक्षय कुमार, विद्युत जामवाल और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement