उत्तराखंड में भारी बारिश, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा रोकी गई

उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ रहा है. राज्य के जोशीमठ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थानों पर भारी बारिश हो रही है. साथ कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.

Advertisement
जम्मू में सोमवार को हुई भारी बारिश जम्मू में सोमवार को हुई भारी बारिश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ रहा है. राज्य के जोशीमठ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थानों पर भारी बारिश हो रही है. साथ कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.

उधर, जोशीमठ में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का काम पूरा हो गया है. हेमकुंड साहिब के रास्ते में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. खराब मौसम के चलते बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए यात्रा रोक दी गई है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक उप हिमालयी राज्यों में मंगलवार को बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. इनमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय शामिल है.

बारिश के चलते पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बाढ़ से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इसके चलते सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं.

जून महीने की शुरुआत में केरल पहुंचा मानसून अब पूरे भारत पर छा गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, ओड़िशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों और केरल के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement