पहली बार मोदी सरकार ने माना- किसानों पर नोटबंदी का हुआ बुरा असर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार को आड़ेहाथों लेता रहा है. अब कृषि मंत्रालय के इस बयान से विपक्ष को केंद्र सरकार के खिलाफ एकऔर मुद्दा मिल सकता है.

Advertisement
नोटबंदी का किसानों पर बुरा असर (फाइल फोटो, रॉयटर्स) नोटबंदी का किसानों पर बुरा असर (फाइल फोटो, रॉयटर्स)

मोहित ग्रोवर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

2016 में मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर देश में लगातार चर्चा होती है. विपक्ष इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देता है और सरकार इसे फायदेमंद बताती है. लेकिन केंद्र सरकार के ही कृषि मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि किसानों पर नोटबंदी के फैसले का काफी बुरा असर पड़ा था.हालांकि कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि 2016-17 में बीजों की बिक्री 2015-16 की अपेक्षा ज्यादा हुई. एेसे में यह नहीं कहा जा सकता कि नोटबंदी का कृषि पर कोई विपरीत असर पड़ा. 

Advertisement

वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसद की एक स्थायी समिति की बैठक में कृषि मंत्रालय ने माना है कि नगदी की कमी के चलते लाखों किसान, रबी सीजन में बुआई के लिए बीज-खाद नहीं खरीद सके. जिसका उन पर काफी बुरा असर पड़ा. कृषि मंत्रालय ने नोटबंदी के असर पर एक रिपोर्ट भी संसदीय समिति को सौंपी है.

किसान नहीं खरीद पाए बीज-खाद

कृषि मंत्रालय ने समिति को बताया कि नोटबंदी जब लागू हुई तब किसान या तो अपनी खरीफ की पैदावार बेच रहे थे या फिर रबी फसलों की बुआई कर रहे थे. ऐसे समय में किसानों को नगदी की बेहद जरूरत होती है, पर उस समय कैश की किल्लत के चलते लाखों किसान बीज और खाद नहीं खरीद सके.

सरकार के बीज भी नहीं बिके

कृषि मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यहां तक कहा है कि बड़े किसानों को भी खेती के कामों का मेहनताना देने और खेती की जरूरतों को पूरा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. मंत्रालय ने बताया कि कैश की किल्लत के चलते राष्ट्रीय बीज निगम के लगभग 1 लाख 38 हजार क्विंटल गेहूं के बीज नहीं बिक पाए थे.

Advertisement

हालांकि सरकार ने बाद में गेहूं के बीज खरीदने के लिए 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट दे दी थी. कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की इस छूट के बाद भी बीज के बिक्री में कोई खास तेजी नहीं आई थी.

क्या कहना है कि कृषि मंत्री का

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने ट्विट कर बताया है कि 2016-17 में जब नोटबंदी हुई तो गेहूं के अलावा ज्यादातर बीजों का वितरण हो चुका था. भारत सरकार और राज्य सरकार ने यह आदेश दिए थे कि 500 और 1000 के पुराने नोट भी स्वीकार किए जाएं. 2016-17 के रबी सीजन में बीज का वितरण 348.58 लाख टन रहा जो कि 2015-16 में 304.04 लाख टन से ज्यादा था. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि नोटबंदी का रबी की फसल पर कोई विपरीत असर पड़ा.  

श्रम मंत्रालय ने की तारीफ

हालांकि, श्रम मंत्रालय ने समिति के समक्ष नोटबंदी की तारीफ करते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी के बाद के क्वार्टर में रोजगार के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

बैठक में विपक्ष के सांसदों ने कृषि मंत्रालय और MSME मंत्रालय के अधिकारियों से कड़े सवाल पूछे. कई सांसदों ने जानना चाहा कि नोटबंदी के बाद लाखों लोगों की नौकरी जाने की रिपोर्ट की क्या सरकार को जानकारी थी?

Advertisement

बता दें कि इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोईली हैं. समिति के सदस्यों में चेयरमैन सहित कुल 31 सांसद हैं. सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement