नोटबंदी का असर: मैन्यूफैक्चरिंग PMI आंकड़े में बड़ी गिरावट दर्ज

देश में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई में यह गिरावट दिसंबर 2015 के बाद देखने को मिली है. दिसंबर 2015 से नवंबर 2016 तक लगातार मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 50 के स्तर के ऊपर दर्ज हुआ है.

Advertisement
मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई में नोटबंदी से बड़ी गिरावट दर्ज मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई में नोटबंदी से बड़ी गिरावट दर्ज

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

नोटबंदी का सीधा असर देश में फैक्टरी गतिविधियों पर पड़ा है. दिसंबर महीने के दैरान फैक्टरी गतिविधियों को मापने वाले सर्वेक्षण के मुताबिक पर्चेसिंग मैनेजर इंडेक्स नवंबर के 52.3 के स्तर से लुढ़ककर 49.6 पर पहुंच गया.

दिसंबर 2015 के बाद पहली बार गिरा पीएमआई
देश में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई में यह गिरावट दिसंबर 2015 के बाद देखने को मिली है. दिसंबर 2015 से नवंबर 2016 तक लगातार मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 50 के स्तर के ऊपर दर्ज हुआ है.

Advertisement

नवंबर 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट
महीने दर महीने के आधार पर दिसंबर 2016 में दर्ज हुई मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई नवंबर 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. नवंबर 2016 में 52.3 से घटकर पीएमआई दिसंबर में 49.6 हो गया.

क्यों गिरा मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई
निक्केई और मार्किट द्वारा वैश्विक स्तर पर होने वाले इस सर्वेक्षण के मुताबिक यह गिरावट देश में नोटबंदी के बाद पैदा हुई कैश की किल्लत के चलते हुई है. दिसंबर महीने में देश की फैक्ट्रियों के आउटपुट और डिमांड में गिरावट दर्ज हुई है.

क्या है पीएमआई
पीएमआई या पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स , एक मिश्रित सूचकांक है जिसे मैन्यूफैक्चरिंग की स्थिति के आंकलन के लिए तैयार किया जाता है. सूचकांक का 50 से उपर रहना वृद्धि और इससे कम रहने का अर्थ है संकुचन होता है. पीएमआई अर्थव्यवस्था में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के स्वास्थ को दर्शाता है.

Advertisement

मोदी सरकार में पीएमआई मनमोहन सरकार से अच्छा
मनमोहन सरकार में सर्विस पीएमआई आखिरी एक साल के दौरान सामान्य इंडेक्स 50 से लगातार नीचे रहा. वहीं मई 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से इस इंडेक्स में लगातार (जून-जुलाई 2015 को छोड़कर) इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2016 में देश का सर्विस पीएमआई 53.7 पर स्थित था. वहीं मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई में गिरावट देखने को मिल रही थी. हालांकि मई 2014 के बाद से यह इंडेक्स लगातार 50 के सामान्य स्तर के ऊपर बना रहा(दिसंबर 2015 को छोड़कर).

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement