भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधि में मई माह में पिछले 13 महीने में पहली बार गिरा है. ऐसा मुख्य तौर पर प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और प्राकृतिक आपदा के बीच नए आर्डर में कमी के कारण हुआ.
यह बात बुधवार को आए एचएसबीसी सर्वेक्षण में कही गई. एचएसबीसी इंडिया सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक मई में घटकर 49.6 पर आ गया जो अप्रैल में 52.4 पर था. यह सूचकांक सेवा कंपनियों की गतिविधियों में बदलाव का आकलन करता है.
सूचकांक पिछले 13 महीने में पहली बार 50 के स्तर से नीचे चला गया. गौरतलब है कि सूचकांक का 50 से से उपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है. एचएसबीसी ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और प्राकृतिक आपदा के कारण नए आर्डर में कमी आई जो अप्रैल 2014 के बाद से पहली बार घटा था.
मार्किट की अर्थव्यवस्था पॉलियाना डी लीमा ने कहा सीमित मांग और तपती गर्मी तथा भूकंप के कारण नए आर्डर कम हुए. हालांकि आने वाले दिनों में इन कारणों के खत्म होने से इस क्षेत्र में तेजी आने की उम्मीद है.
aajtak.in