13 महीने में पहली बार गिरा भारत का सर्विस पीएमआई

भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधि में मई माह में पिछले 13 महीने में पहली बार गिरा है. ऐसा मुख्य तौर पर प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और प्राकृतिक आपदा के बीच नए आर्डर में कमी के कारण हुआ.

Advertisement
File Image File Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधि में मई माह में पिछले 13 महीने में पहली बार गिरा है. ऐसा मुख्य तौर पर प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और प्राकृतिक आपदा के बीच नए आर्डर में कमी के कारण हुआ.

यह बात बुधवार को आए एचएसबीसी सर्वेक्षण में कही गई. एचएसबीसी इंडिया सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक मई में घटकर 49.6 पर आ गया जो अप्रैल में 52.4 पर था. यह सूचकांक सेवा कंपनियों की गतिविधियों में बदलाव का आकलन करता है.

Advertisement

सूचकांक पिछले 13 महीने में पहली बार 50 के स्तर से नीचे चला गया. गौरतलब है कि सूचकांक का 50 से से उपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है. एचएसबीसी ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और प्राकृतिक आपदा के कारण नए आर्डर में कमी आई जो अप्रैल 2014 के बाद से पहली बार घटा था.

मार्किट की अर्थव्यवस्था पॉलियाना डी लीमा ने कहा सीमित मांग और तपती गर्मी तथा भूकंप के कारण नए आर्डर कम हुए. हालांकि आने वाले दिनों में इन कारणों के खत्म होने से इस क्षेत्र में तेजी आने की उम्मीद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement