दिल्ली में महिला पत्रकार स्नैचिंग का शिकार, मोबाइल छीनकर भागे बदमाश

दिल्ली में एक महिला पत्रकार रविवार शाम लगभग 6 बजे मोबाइल स्नैचिंग का शिकार हो गई. इसमें महिला पत्रकार को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती घायल महिला पत्रकार (फोटो-अरविंद ओझा) अस्पताल में भर्ती घायल महिला पत्रकार (फोटो-अरविंद ओझा)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

  • बदमाश, पत्रकार का मोबाइल लेकर फरार हो गए
  • मामल दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक महिला पत्रकार रविवार शाम लगभग 6 बजे स्नैचिंग का शिकार हो गई. इसमें महिला पत्रकार को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकार दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक ऑटो-रिक्शा में जा रही थीं, जब उन पर हमला किया गया. बदमाश पत्रकार का मोबाइल लेकर फरार हो गए.

Advertisement

यह घटना रविवार शाम दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके की है. महिला पत्रकार ऑटो-रिक्शा से जा रही थीं, उसी समय बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया. पत्रकार को चोट भी आई. 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घायल पत्रकार को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दक्षिणी दिल्ली के डिप्टी पुलिस आयुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि हमने केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने की कोशिश जारी है.

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मैं सीआर पार्क शॉपिंग के लिए गई थी और शाम को करीब 6 बजे ऑटो से घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक सवार बदमाश मेरा मोबाइल छीनने लगे. बदमाशों ने ऑटो से खींचकर मुझे नीचे गिरा दिया. मोबाइल छीनने के बाद बदमाश फरार हो गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement