दिल्ली: VVIP इलाकों में भरा पानी, ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियन हाईकमीशन के बीच डूबी सड़क

बुधवार को हुई बारिश ने सुरक्षा के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चाणक्यपुरी में इंतजामों की पोल खोलकर रख दी. पंचशील मार्ग पर ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दूतावास हैं और इन दोनों के बीच सड़क तालाब में तब्दील हो गई.

Advertisement
सड़क पर बारिश का पानी सड़क पर बारिश का पानी

कपिल शर्मा / मौसमी सिंह / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

महज तीन घंटे की बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है. बुधवार सुबह से ही बारिश के कारण राजधानी के वीवीआईपी इलाकों से लेकर आम रास्तों पर जलभराव का दृश्य है. सड़कों पर लंबा जाम है तो चाणक्यपुरी जैसे इलाके भी पानी में डूबे हुए हैं. यहां शांति‍ पथ से पंचशील मार्ग तक इतना पानी भर गया कि सड़क का डिवाइडर दिखाई नहीं दे रहा. इस इलाके में दुनिया के कई मुल्कों के हाईकमीशन हैं.

Advertisement

बुधवार को हुई बारिश ने सुरक्षा के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चाणक्यपुरी में इंतजामों की पोल खोलकर रख दी. पंचशील मार्ग पर ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दूतावास हैं और इन दोनों के बीच सड़क तालाब में तब्दील हो गई. ट्रैफिक पुलिस ने एहतियातन रास्ता बंद कर दिया और एनडीएमसी के लोगों को पानी निकालने के लिए बुलाया गया. लेकिन तमाम मशक्कत के बाद भी करीब दो घंटे तक सड़क पानी में ही डूबी रही.

डीटीसी बसों में घुसा पानी
सिर्फ पंचशील मार्ग ही नहीं चाणक्यपुरी के शांति पथ का हाल बुरा था. सड़कों पर इतना पानी आ गया कि सड़क पर चल रही कारों और बसों में भी पानी भर गया. डीटीसी की लो-फ्लोर बसों में अंदर तक पानी भर गया. बस के यात्रियों को अपने आप को पानी से बचाने के लिए सीट के ऊपर चढ़ना पड़ा. चाणक्यपुरी की ज्यादातर सड़कें जाम हो गईं. कई सड़कों पर तो इतना पानी था कि ट्रैफिक को रोकना पड़ा और दूसरे रास्तों पर डायवर्ट करना पड़ा.

Advertisement

तीन मूर्ति रोड पर भी जबरदस्त जलजमाव की वजह से करीब दो घंटे तक ट्रैफिक रोका गया. इसका नतीजा ये हुआ कि दूसरी तमाम सड़कों पर भी जाम लग गया और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे.

राहुल गांधी के आवास के बाहर पानी ही पानी
लुटियन दिल्ली में भी वीवीआईपी लोगों के घर के बाहर पानी भर गया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास 12-तुगलक लेन में बारिश के बाद पानी ही पानी नजर आया. वहां पानी भरने के एक-दो घंटे बाद एनडीएमसी के कर्मचारी पहुंचे. आनन फानन में कर्मचारी तुगलक लेन पहुंचे और जल निकासी का काम शुरू किया, जबकि बाकी दिल्ली पानी में कोई भी कर्मचारी दूर-दूर तक नजर नहीं आया.

राहुल गांधी को अमेठी के लिए निकलना था. ऐसे में एनडीएमसी कर्मचारियों की कोशिश थी कि उनके निकलने से पहले पानी को निकाल दिया जाए, लेकिन नाला जाम होने के कारण पानी को निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

इधर, बारिश में जमकर हुई मस्ती
दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के बीच जाम और जलभराव को झेलने के बाद लोगों ने जमकर चाय पकोड़े और आलू टिक्की का लुत्फ लिया. जो लोग सुबह ऑफिस के लिए निकले थे, वो कई घंटे बाद भी ऑफिस नहीं पहुच पाए. लोग बारिश में टेंशन और स्ट्रेस को चाय पकोड़े और टिक्की के साथ दूर करते दिखे.

Advertisement

इस दौरान इंडिया गेट पर भी लोगों को मौसम का आनंद लेते देखा गया. कई लोग पूरे परिवार के साथ बारिश का मजा लेने पहुंचे. इंडिया गेट पर चाय का लुत्फ उठाती सरिता ने बताया कि वो मौसम को टीवी पर मूवी देखकर एन्जॉय करेंगी और एक दिन के लिए किचन से भी आराम मिलेगा. शाहजहां रोड पर आलू टिक्की का स्वाद ले रहे नीरज ने बताया कि पूरे दिन के सड़क जाम झेलने के बाद टेंशन फ्री होने के लिए इससे बेहतर डिश नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement