दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला ने कहा कि शाहरुख ने जिस पिस्टल से जाफराबाद में फायरिंग की थी, दरअसल उसे मुंगेर से खरीदा गया है. शाहरुख अपने घर में जुराब की फैक्ट्री चलाता है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के शामली से पकड़ा गया शाहरुख उत्तर प्रदेश के शामली से पकड़ा गया शाहरुख

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

  • मंगलवार को यूपी के शामली से किया गया गिरफ्तार
  • दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया. शाहरुख घटना के बाद से ही फरार था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहरुख को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में एक शख्स ने 8 राउंड फायरिंग की थी. इस शख्स ने फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी पर पिस्टल भी तान दी थी. फायरिंग करते हुए यह शख्स फिर भीड़ में गायब हो गया था. इस शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में हुई थी.

मॉडल बनना चाहता था दिल्ली का बंदूकबाज शाहरुख, बताया- गुस्से में चलाई गोली

हेड कॉन्स्टेबल पर तानी थी पिस्टल

शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. दीपक दहिया ने आज तक से खास बातचीत में कहा था कि शख्स सामने से फायरिंग करते हुए आ रहा था. दूसरे लोग उसकी फायरिंग की जद में न आ जाएं, इसके लिए उन्होंने उसे बीच में ही रोक लिया.

दिल्लीः हैदरपुर में नहर के पास मिला हैंड ग्रेनेड, इलाके में मचा हड़कंप

Advertisement

जान जोखिम में डालने के सवाल पर हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने कहा था कि सबसे पहले तो हमारे लिए पब्लिक की जान बचानी जरूरी है... हमें तो लग जाएगी यह बाद की बात है. पहले तो जिनके लिए नौकरी कर रहे हैं, वे जरूरी हैं.

तैश में आकर चलाई गोली

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला ने कहा कि शाहरुख ने जिस पिस्टल से जाफराबाद में फायरिंग की थी, दरअसल उसे मुंगेर से खरीदा गया है. शाहरुख अपने घर में जुराब की फैक्ट्री चलाता है. उसका एक साथी उसके घर में ही काम करता था, शाहरुख ने उसी से पिस्टल ली थी. उन्होंने कहा कि शाहरुख का कहना है कि जब प्रदर्शन चल रहे थे और पत्थरबाजी हो रही थी तभी वह तैश में आ गया और खुद को गोली चलाने से रोक नहीं पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement