दिल्लीः हैदरपुर में नहर के पास मिला हैंड ग्रेनेड, इलाके में मचा हड़कंप

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस का दावा है कि हिंसा पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है.

Advertisement
फाइल फोटो-PTI फाइल फोटो-PTI

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

  • NSG की टीम ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लिया
  • एक बच्चे ने नहर के पास देखा था हैंड ग्रेनेड

दिल्ली के हैदरपुर गांव में एक हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. सोमवार को नहर के पास एक बच्चे ने पानी में हैंड ग्रेनेड को देखा था, जिसके बाद मामले की सूचना को पुलिस दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को बरामद करके एनएसजी की टीम को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि हैंड ग्रेनेड कहां से आया.

Advertisement

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस का दावा है कि हिंसा पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है. दिल्ली हिंसा में करीब 46 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के मंत्री अब हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं.

दिल्ली में हिंसा थमी, पीड़ितों से मिल रहे दिल्ली सरकार और प्रशासन के लोग

अफवाहों पर ध्यान न दें...

दिल्ली हिंसा भड़कने के पीछे अफवाहों की भी बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में अफवाह फैलाने वाले लोगों से दिल्ली पुलिस बेहद सख्ती से निपट रही है. प्रशासन और पुलिस के लोग भी जनता से अपील कर रहे हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

Advertisement

शामली से शाहरुख गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर तानी थी पिस्टल

नाले से मिलीं अब तक 4 लाशें

नार्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 334 एफआईआर दर्ज की हैं. इस मामले में 33 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 44 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. हिंसा प्रभावित इलाकों के नाले से अब तक चार लाशें निकली हैं, जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement