शाहीन बाग: पिस्टल लेकर पहुंचा शख्स, प्रदर्शनकारियों ने भगाया

लोगों की उससे मारपीट भी हुई. पुलिस को हालांकि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही जिस शख्स से मारपीट हुई उसने संपर्क किया.

Advertisement
प्रदर्शनकारियों ने शख्स की पिस्टल छीन कर उसे भगा दिया (सांकेतिक तस्वीर) प्रदर्शनकारियों ने शख्स की पिस्टल छीन कर उसे भगा दिया (सांकेतिक तस्वीर)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स पिस्टल लेकर वहां पहुंचा. प्रदर्शनकारियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिस्टल छीन ली. लोगों की उससे मारपीट भी हुई. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जो शख्स प्रदर्शन स्थल पर पिस्टल लेकर पहुंचा था, उसकी पहचान मोहम्मद लकमान के तौर पर हुई है और वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग में चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को पकड़ा और उसे वहां से भगा दिया.

शाहीन बाग में पिछले 40 दिन से सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. यहां सड़कों पर प्रदर्शनकारी डटे हैं और सीएए वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस प्रदर्शन में विपक्षी पार्टी के भी कई नेता शामिल हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement