दिल्लीः नशे की लत ने बनाया कातिल, ले ली बेगुनाह की जान

दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चाकू से नवीन की हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक वे दोनों नवीन को जानते भी नहीं थे. हत्या की वजह दोनों आरोपियों की नशे की लत थी.

Advertisement
दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चाकू से नवीन की हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक वे दोनों नवीन को जानते भी नहीं थे. हत्या की वजह दोनों आरोपियों की नशे की लत थी.

पुलिस के मुताबिक बीती 1 दिसम्बर को सरिता विहार में नवीन जोशी नामक एक शख्स का कत्ल हुआ था. जो सरिता विहार में ही निर्माण भवन में काम करते थे. नवीन के शरीर पर चाकू से वार के करीब एक दर्जन निशान थे. नवीन की लाश जब घरवालों ने देखी तो कोई भी होश में नहीं रहा.

Advertisement

किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि नवीन इस तरह से उन्हें छोड़ कर चले गए. पुलिस ने जब नवीन के कातिलों की तलाश शुरु की तो उनकी तलाश दो लड़कों पर जाकर पूरी हुई. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक विकास और कामरान नाम के दो लड़कों ने नवीन की चाकू मार कर हत्या की थी.

हैरानी की बात ये है कि आरोपियों विकास और कामरान की नवीन से कोई जान पहचान या दुश्मनी नहीं थी. बल्कि दोनों आरोपी नशे के लत के शिकार हैं. नशे की लत ने उनके शरीर को खोखला कर दिया है. वे किसी काम के काबिल नहीं रहे. लिहाजा लूटपाट करते थे. लूटपाट के पैसे से ही नशा करते थे.

लेकिन 1 दिसम्बर को लूटपाट के दौरान इन दोनों ने नवीन जोशी का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से नवीन का मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड आदि बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया.

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि ये केस उनके लिए पूरी तरह से ब्लाइंड था. शुरू में कोई भी सुराग नहीं था. बावजूद इसके उन्होंने दो दिन के अंदर ही कातिल दबोच लिए. असल में पुलिस ने जब केस की जांच शुरु की तो उन्हें पता लगा कि जिस जगह पर कत्ल हुआ है, वहां दो नशेड़ी लूटपाट करते हैं.

बस इसी के चलते पुलिस ने विकास और कामरान को पकड़ लिया. जब पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement