दिल्ली में सरेराह आपको शिकार बना सकते हैं ये बदमाश, जानिए कैसे करें बचाव

कभी भी किसी के कहने से इस तरह से कार ना रोकें. अगर आपको लगता है कि वाकई कार में कुछ हुआ है, तो सावधानी से उतरें और कार को लॉक कर दें. फिर उस दौरान किसी बाइक या अन्य वाहन पर सवार अनजान शख्स से बात ना करें. कार में कोई भी सामान या बैग या फिर लैपटॉप, मोबाइल जैसे गैजेट फ्रंट या बैक सीट पर ना रखें.

Advertisement
इस तरह के मामले पुलिस के लिए भी चुनौती बन गए हैं इस तरह के मामले पुलिस के लिए भी चुनौती बन गए हैं

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

  • दिल्ली की सड़कों पर घूम रहे हैं कम उम्र लुटेरे
  • ध्यान भटकाकर कार चलाने वालों को बनाते हैं शिकार

राजधानी दिल्ली में आए दिन छिनैती, झपटमारी और स्नेचिंग की वारदातें सामने आती हैं. लेकिन इन दिनों शातिर अपराधियों नें लोगों का सामान चुराने या लूटने के लिए नया तरीका ईजाद किया है. जिसकी चपेट में कई लोग आ चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इस काम को कोई एक शख्स नहीं बल्कि कई बदमाश मिलकर अंजाम दे रहे हैं. जिसमें नाबालिगों की संख्या कुछ ज्यादा है. ये गैंग किस तरह से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, इसी बात से हम आपको आगाह करना चाहते हैं.

Advertisement

इन दिनों दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वो एक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज है. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी कार को लेकर सर्विस लेन में दाखिल होता है. तभी बाइक पर सवार दो लड़के उसे बाहर से इशारा करते हैं कि आपकी कार से कुछ निकल रहा है और हेलमेट पहने वो लड़के आगे बढ़ जाते हैं. कार चलाने वाला कार में अकेला है. लिहाजा वो कार को वहीं रोक देता है. वो कार का इग्नीशन स्विच ऑफ करता है. कार को बिना लॉक किए वो बाहर निकलता है. कार के सामने की तरफ से घूमकर वो दूसरी ओर जाता है.

जब वो शख्स कार को देख रहा होता है. तभी दो अन्य लड़के स्कूटी पर सवार होकर ठीक उसकी कार के पीछे से आते हैं. उन्होंने भी हेलमेट पहना है. वो ठीक कार के बोनट के सामने रुकते हैं. कार चलाने वाले शख्स को इशारा करते हैं. अपने पास बुलाते हैं. वो शख्स उनसे बात करने में जैसे ही उलझता है. उसकी कार के पीछे खड़ा एक कम उम्र लड़का अचानक तेजी से आता है. कार की दाहिनी और वाला पिछला दरवाजा खोलता है. कार से एक छोटा सा बैग निकलता है. तभी एक शख्स की नजर उस पर पड़ती है. जो कार के सामने अभी आया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

लेकिन जब तक कार मालिक कुछ समझ पाता, तेजी के साथ वो लड़का वहां पहले से तैयार खड़े एक लड़के की स्कूटी पर बैठता है और फरार हो जाता है. इसी दौरान कार चलाने वाले शख्स से बात करने वाले वो दो लड़के भी हवा की तरह वहां से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. इस बीच दो शख्स बैग लेकर भागने वाले लड़के के पीछे भागते हैं. लेकिन कोई फायदा नहीं होता. यह घटना बीती 21 जुलाई की है.

दूसरा मामला दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके का है. सफेद कार में सवार एक युवक रेड लाइट क्रॉस करता है. चौराहे से आगे बढ़ते ही एक बाइक सवार लड़का उसे इशारा करता है कि आपकी गाड़ी से कुछ निकल रहा है. इसके बाद बाइकवाला वहां से आगे चला जाता है. बाइकवाले लड़के की बात मानकर वो युवक कार को चौराहे से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे रोकता है.

युवक कार का इंजन ऑफ करके बाहर आता है. कार को बिना लॉक किए कार के आगे की तरफ आता है. देखता है सामने बंपर की ऊपर से मोबिल ऑयल जैसा कुछ बाहर की तरफ टपक रहा है. वो कार बोनट खोलता है और अंदर की तरफ देखने लगता है. तभी उसे कार का दरवाजा खुलने की आवाज़ आती है. वो देखता है कि एक 12-13 साल का लड़का उसका लैपटॉप वाला बैग उठा कर तेजी से भाग रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वो युवक शोर मचाने लगता है. वो कम उम्र वाला लड़का बैग का वजन नहीं संभाल पाता. बैग सड़क पर गिर जाता है. लेकिन लड़का तेजी से भागने लगता है. तभी बाइक सवार एक शख्स उस बच्चे को अपनी बाइक पर बैठा कर वहां से फरार हो जाता है. वो बाइक सवार शख्स कोई और नहीं बल्कि वही लड़का था, जिसने कार चालक को उसकी कार से कुछ निकलने का इशारा किया था. कार चलाने वाला जान जाता है कि वो उनका शिकार होने से बाल-बाल बच गया.

इन घटनाओं के बारे में आपको बताने का मकसद ये है कि आप इस तरह की वारदातों से सावधान रहें. दरअसल, पहले हम अक्सर सुनते थे कि हाइवे पर अक्सर कुछ बदमाश कार के नीचे एक्सल फेंककर लोगों को बेवकूफ बनाते थे. कार चलाने वाले को लगता था कि कार में कुछ हुआ है. आवाज़ आते ही वो कार रोकता था. तभी बदमाश आकर उसे घेर लेते थे. नतीजा लूट, कार लूट और कभी कभी हत्या भी.

लेकिन दिल्ली एनसीआर में सक्रिय ये गिरोह अब ऊपर दो घटनाओं में बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि कभी भी किसी के कहने से इस तरह से कार को ना रोकें. अगर आपको लगता है कि वाकई कार में कुछ हुआ है, तो सावधानी से उतरें और कार को पहले लॉक कर दें. फिर उस दौरान किसी बाइक या अन्य वाहन पर सवार अनजान शख्स से बात ना करें. कार में कोई भी सामान या बैग या फिर लैपटॉप जैसे गैजेट फ्रंट या बैक सीट पर ना रखें. ऐसा सामान हमेशा कार की डिक्की में रखें. ताकि वो ऐसे शातिर बदमाशों की नजर में ना आए. अगर आप सावधानी बरतेंगे तो इन बदमाशों का शिकार नहीं बनेंगे. इसलिए कहते हैं सावधानी में ही समझदारी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement