दिल्ली हिंसा: शाहरुख को लेकर शामली पहुंची क्राइम ब्रांच, अब पिस्तौल-मोबाइल की तलाश

पुलिस इस पूरे मामले की साजिश से पर्दा उठाना चाहती है कि आखिर किस तरह से शाहरुख शामली पहुंचा था. क्या वह किसी गैंग का हिस्सा था या वह खुद ही अकेले वहां पहुंचा था.

Advertisement
शाहरुख को लेकर शामली पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम (फाइल फोटो) शाहरुख को लेकर शामली पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

  • शामली से ही गिरफ्तार हुआ था शाहरुख
  • पुलिस को शाहरुख की गाड़ी करनी है बरामद

नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को क्राइम ब्रांच की टीम शामली लेकर पहुंची है. शाहरुख को मंगलवार को ही शामली से गिरफ्तार किया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम शाहरुख की पिस्तौल और मोबाइल बरामद करने की कोशिश में जुटी है. पुलिस को वो गाड़ी भी बरामद करनी है, जिससे शाहरुख शामली पहुंचा था.

Advertisement

पुलिस इस पूरे मामले की साजिश से पर्दा उठाना चाहती है कि आखिर किस तरह से शाहरुख वहां पहुंचा था. क्या वह किसी गैंग का हिस्सा था या वह खुद ही अकेले वहां पहुंचा था. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, शाहरुख ने बताया कि वह अकेला ही पहुंचा था और गुस्से में आकर उसने गोलियां चलाईं थीं.

ऐसे गिरफ्तार हुआ था शाहरुख

दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई थी. 1 मुखबिर शाहरुख की लोकेशन लगातार क्राइम ब्रांच को भेज रहा था. जिस वक्त शाहरुख शामली बस स्टैंड पर पहुंचा, उसी वक्त मुखबिर ने पुलिस को भी उस जगह पहुंचने का इशारा किया. शाहरुख बस में चढ़ने ही वाला था तभी पुलिस ने उसे पकड़ किया.

ये भी पढ़ें- फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख किसी से ज़्यादा बोल नहीं रहा है. मंगलवार शाम से ही वह पुलिस की हिरासत में है. सूत्रों के मुताबिक, उसने पुलिस को बताया कि पिस्तौल उसने फायरिंग करने वाले दिन ही यमुना नदी में फेंक दी थी. दिल्ली से फरार होने के बाद वो पहले पंजाब गया, फिर पानीपत पहुंचा और उसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में भी गया.

ये भी पढ़ें- शामली से शाहरुख गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर तानी थी पिस्टल

बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में शाहरुख ने 8 राउंड फायरिंग की थी. शाहरुख ने फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी पर पिस्तौल भी तान दी थी.

बार-बार बदल रहा बयान

दिल्ली पुलिस शाहरुख से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वह ज्यादा कुछ पुलिस को नहीं बता रहा. कभी वह कहता है कि उसने हथियार यमुना में फेंक दिया तो कभी कुछ और. इससे क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी असमंजस में आ गए हैं.

इस वजह से चलाई गोली

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला ने कहा कि शाहरुख ने जिस पिस्टल से जाफराबाद में फायरिंग की थी, दरअसल उसे मुंगेर से खरीदा गया है. शाहरुख अपने घर में जुराब की फैक्ट्री चलाता है. उसका एक साथी उसके घर में ही काम करता था, शाहरुख ने उसी से पिस्टल ली थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शाहरुख का कहना है कि जब प्रदर्शन चल रहे थे और पत्थरबाजी हो रही थी तभी वह तैश में आ गया और खुद को गोली चलाने से रोक नहीं पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement