दिल्ली में अब मनचलों की खैर नहीं है. मिनाक्षी मर्डर केस के बाद दिल्ली पुलिस ने महिलाओं के साथ बढ़ रही बदसलूकी और छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए 'ऑपरेशन शिष्टाचार' शुरू किया है. इस दौरान सेंट्रल दिल्ली के आस-पास के इलाकों से लड़कियों को छेड़छाड़ करते हुए मनचलों को पुलिस ने घर-दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की महिला विंग युवा सदस्य सादी वर्दी में कॉलेज आदि के पास मनचलों की निगरानी कर रही है. इस नए ऑपरेशन के तहत महिला पुलिसकर्मी लड़कियों के साथ छेड़खानी करने या उन पर फब्तियां कसने वाले मनचलों को दबोच कर उन्हें शिष्टाचार सिखाती हैं. यदि फिर वे नहीं मानते तो उन्हें जेल की हवा खिलाई जाती है.
डीसीपी परमादित्य ने बताया कि हमने ऑपरेशन शिष्टाचार चलाया है. इसमें हम महिला पुलिस को सादी वर्दी में जगह-जगह भेज कर मनचलों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं. अभी यह ऑपरेशन सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट से शुरू हुआ है. सोमवार को पुलिस ने सिनेमा घरों, कॉलेजों, बाज़ारों, मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों, बसों, और रेलवे स्टेशन के आसपास चलाया गया.
aajtak.in