दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण रोकने के लिए एक जनवरी से निजी कारों के परिचालन पर सम विषम योजना लागू होने के मद्देनजर आप कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की अतिरिक्त सतर्कता के खिलाफ आगाह किया और कहा कि उन्हें ‘सहयोग’ करना चाहिए और वो‘जैसा कहा जाए वैसा करें’.
कमिश्नर ने किया ट्वीट
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने ट्विटर पर कहा , ‘दिल्ली पुलिस सरकार की सम विषम योजना लागू करेगी. कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस का सहयोग करें और जैसा कहा जाए वैसा करें. कानून का शासन और जरूरत से ज्यादा सतर्कता बरतना परस्पर विरोधी है.’
सूरज पांडेय