भाई दूज पर केजरीवाल सरकार का महिलाओं को तोहफा, कल से बस में मुफ्त यात्रा

भाई दूज यानी मंगलवार से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इसे लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

Advertisement
महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा (फाइल फोटो) महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

  • भाई दूज से महिलाएं डीटीसी बस में कर सकेंगी मुफ्त में यात्रा
  • सीएम केजरीवाल ने 15 अगस्त को किया था ऐलान

दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. भाई दूज यानी मंगलवार से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इसे लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का प्रस्ताव दिया था.

Advertisement

फिलहाल मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना की शुरुआत नहीं है, लेकिन बसों में मंगलवार से योजना शुरू होगी. दिल्ली की सभी बसों में महिला सुरक्षा के लिए मार्शल भी तैनात होंगे.

दिल्ली में लगभग 3500 डीटीसी और 1500 क्लस्टर बसें हैं. डीटीसी बसों में रोजाना 31 लाख और क्लस्टर बसों में 12 लाख यात्री सफर करते हैं. इन 43 लाख कुल यात्रियों में से औसतन 33 प्रतिशत को महिला यात्री माना जाता है.

15 अगस्त को केजरीवाल ने किया था ऐलान

इससे पहले 26 अगस्त को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी बसों में मुफ्त सवारी योजना के लिए 290 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था. डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए 140 करोड़ और मेट्रो के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा करते हुए कहा था कि 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement