दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक शख्स को संदिग्ध सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. कस्टम विभाग के मुताबिक आरोपी हांगकांग से लौटा था. उसके पास कैमरे से लैस 8 अलग-अलग ड्रोन, 9 आईफोन और 1000 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. सभी सामान तस्करी करके भारत लाए गए थे. कस्टम विभाग के मुताबिक आरोपी शख्स 10 हजार सिम कार्ड पहले भी ला चुका है.
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी संख्या में ड्रोन और मोबाइल फोन भारत लाने का मकसद क्या था. इससे पहले दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक लावारिस बैग मिला था जिससे सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया क्योंकि उसी दिन जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल भारत दौरे पर आई थीं.
सितंबर महीने में दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने ड्रोन उड़ा रहे दो विदेशी लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था. दोनों आरोपी बाप-बेटे थे और राष्ट्रपति भवन के सामने ड्रोन उड़ा रहे थे. आरोपियों के नाम पीटर जेम्स लीन (65) और लीडबेटर लीन (31) है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की.
अरविंद ओझा