दिल्ली में सरकारी पदों पर भर्ती अगले महीने

दिल्ली सरकार मई में अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने की योजना है. इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है. दरअसल दिल्ली के शिक्षा विभाग से लेकर परिवहन विभाग परिवहन विभाग समेत कई विभागों में काफी संख्या में पद खाली पड़े हैं.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

दिल्ली सरकार मई में अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने की योजना है. इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है. दरअसल दिल्ली के शिक्षा विभाग से लेकर परिवहन विभाग समेत कई विभागों में काफी संख्या में पद खाली पड़े हैं.

जिसको देखते हुए सरकार ने इन्हें जल्द से जल्द भरने का फैसला लिया है. इसके लिए दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने अलग-अलग विभागों के प्रमुखों से खाली पदों और कर्मियों की जरूरत से जुड़ी सभी जानकारी 30 अप्रैल तक मंगाई हैं.

Advertisement

एक हिंदी दैनिक अखबार के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के सामने कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात कही है. यही वजह है कि डीएसएसएसबी मई में बड़े स्तर पर खाली पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने की तैयारी में है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एससी, एसटी के खाली पदों को भरने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.

अगर 30 अप्रैल तक विभाग या एजेंसी की तरफ से भर्ती के लिए डीएसएसएसबी को सूचना नहीं मिली तो 2015 की बजाय संबंधित विभाग के पदों के लिए 2016 में प्रक्रिया शुरू हो होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement