शिक्षकों का तनाव को दूर करने की ट्रेनिंग देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार, सरकारी स्कूलों के टीचर्स का स्ट्रेस कम करने के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग देने की तैयारी में हैै. दरअसल दिल्ली सरकार ने एक अनोखी योजना की शुरूआत करने का फैसला किया जिसके तहत स्कूली शिक्षकों को विपश्यना की ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement
School girls School girls

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

दिल्ली सरकार, सरकारी स्कूलों के टीचर्स का स्ट्रेस कम करने के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग देने की तैयारी में हैै. दरअसल दिल्ली सरकार ने एक अनोखी योजना की शुरूआत करने का फैसला किया जिसके तहत स्कूली शिक्षकों को विपश्यना की ट्रेनिंग दी जाएगी.

'विपश्यना’ और ‘अनापना’ ध्यान के सत्र हैं जिससे टीचर्स का स्ट्रेस लेवल कम हो सके और वे स्टूडेंट्स को नैतिक मूल्यों की जानकारी दे सकें.

Advertisement

सरकार ने कहा कि बच्चों में मानवीय मूल्य के प्रति जागरूक करने के लिए और उन्हें हिंसा, चोरी, झूठ बोलने, नशे से बचाने के लिए टीचर्स को यह ट्रेनिंग दी जाएगी. योजना के तहत रूचि रखने वाले टीचर्स को 10 दिन का ध्यान की ट्रेनिंग दी जाएगी.

उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को विपश्यना और ध्यान का प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है. सिसोदिया ने कहा कि विपश्यना पर्सेनेल्टी डेवलपमेंट और स्ट्रेस कम करने में मददगार होगा.
-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement