दिल्ली में एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक पडोसी ने ही आठ साल की मासूम को जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी भागने लगा. लेकिन लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया.
मामला पूर्वी दिल्ली के मंडवाली इलाके का है. जहां रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची के घर उसका पड़ोसी युवक अक्सर आया जाया करता था. छोटी बच्ची उसे भैया बोला करती थी. बच्ची का परिवार भी उस पर आंख बंदकर यकीन करता था. वहीं युवक बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ जंगल में ले गया और बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा.
बच्ची उसकी हरकतें देखकर घबरा गई और शोर मचाने लगी. इसी दौरान पास से गुजर रहे एक राहगीर बच्ची की आवाज सुनकर जंगल के तरफ भागा. उसने मौके पर जाकर देखा कि आरोपी युवक बच्ची के साथ रेप की कोशिश कर रहा था. राहगीर ने शोर मचाकर और लोगों को बुला लिया.
इसी दौरान लोगों को आता देख आरोपी वहां से भागने लगा, लेकिन लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354/8 पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लड़की को बहला फुसला कर रेप के मकसद से साथ ले गया था.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर