दिल्ली के पूर्व विधायक पर हमले की साजिश रचने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

दिल्ली में ओखला (जामिया नगर) के पूर्व विधायक आसिफ खान पर हमला करवाने वाले मास्टर माइंड को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बदमाश का नाम वसीम उर्फ़ जमील उर्फ़ भूरा है. वसीम ने ही अपने साथियों के साथ पूर्व विधायक पर गोलियां चलाई थी, लेकिन उसके अन्य साथी अभी फरार हैं.

Advertisement
आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं

परवेज़ सागर / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

दिल्ली में ओखला (जामिया नगर) के पूर्व विधायक आसिफ खान पर हमला करवाने वाले मास्टर माइंड को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बदमाश का नाम वसीम उर्फ़ जमील उर्फ़ भूरा है. वसीम ने ही अपने साथियों के साथ पूर्व विधायक पर गोलियां चलाई थी, लेकिन उसके अन्य साथी अभी फरार हैं.

पुलिस के मुताबिक बीते जून माह में आरोपी ने पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान पर अपने साथियों के साथ गोलियां चलाई थीं, इस हमले में आसिफ बाल-बाल बच गए थे. यह हमला प्रोपर्टी विवाद के चलते किया गया था. इस वारदात को वसीम ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

Advertisement

इस घटना के बाद से ही पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब पुलिस के शिकंजे में फंस गया है. अब पुलिस उससे अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है.

बताते चलें कि एक महिला और उसके सौतेले बेटे के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. जिसमें पूर्व विधायक आसिफ खान उस महिला के पक्ष में बात करने गए थे. महिला के सौतेले बेटे ने वसीम और उसके साथियों को बुलाया था. उसी दौरान झगड़ा शुरू हो गया. तो बदमाशों ने पूर्व विधायक पर फायरिंग कर दी थी.

संयोग से गोली पूर्व विधायक को नहीं लगी और ने बच गए थे. लेकिन इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement