AAP प्रत्याशी जितेंद्र तोमर के खिलाफ BJP ने EC में की शिकायत

बीजेपी की ओर से दायर शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री को फर्जी पाया था, लेकिन फिर से आप ने त्रिनगर से जितेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बना दिया है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

  • विजय गोयल, हरदीप पुरी, हरीश खुराना की शिकायत
  • आम आदमी पार्टी ने तोमर को त्रिनगर सीट से उतारा

दिल्ली की त्रिनगर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से दायर शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री को फर्जी पाया था, लेकिन फिर से आप ने त्रिनगर से जितेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बना दिया है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में विजय गोयल, हरदीप सिंह पुरी और हरीश खुराना शामिल थे जिन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

बीजेपी का शिकायत पत्र

जितेंद्र तोमर दिल्ली की त्रिनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इस बार भी पार्टी ने उन्हें त्रिनगर सीट से ही मैदान में उतारा है. फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार होने के बाद तोमर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बर्खास्त कर दिया था. जितेंद्र तोमर पर बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के साथ नामांकन करते समय जाली प्रमाणपत्र पेश करने का भी आरोप है. जांच के दौरान तोमर ने कथित तौर पर पुलिस को बताया था कि उनके भाई ने उन्हें फर्जी डिग्री प्राप्त करने में मदद की थी.

चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली में चुनाव की प्रक्रिया जारी है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि जो भ्रष्ट आचरण में दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो ताकि वे जनादेश को धोखा न दे सकें. बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि आम आदमी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement