दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मध्यप्रदेश के दतिया के पीतांबरा पीठ में ढोक लगाने पहुंचे. बुधवार को उन्होंने दतिया के पीतांबरा माता मंदिर में दर्शन किए. यह मंदिर एक सिद्ध स्थान माना जाता है और यहां लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. मन्नत मांगने के लिए और मन्नत पूरी होने के बाद मंदिर में ढोक लगाने को लेकर यहां परंपरा प्रचलित है.
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना रही है, जिसके चलते AAP के नेता अभी से इसकी तैयारी में जुटने लगे हैं. हालांकि मनीष सिसोदिया के साथ यहां पहुंचे स्थानीय आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं के मुताबिक डिप्टी सीएम की ये निजी यात्रा थी और मंदिर में दर्शन के बाद वो यहां से रवाना हो गए.
दिल्ली के डिप्टी सीएम के दतिया पहुंचने की खबर पाकर कई स्थानीय कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गए. सिसोदिया ने इन कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, लेकिन अपनी यात्रा को उन्होंने निजी ही बताया. मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भोपाल में रैली कर चुके हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार के खिलाफ कई धरना प्रदर्शन भी कर चुकी है. ऐसे में मनीष सिसोदिया के दतिया दौरे को भी इसी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
वैसे दतिया का पीतांबरा पीठ मंदिर मध्यप्रदेश के साथ ही देशभर के बड़े-बड़े नेताओं के लिए पसंदीदा मंदिर रहा है. बताया जाता है कि दतिया के इस मंदिर में कई नेताओं की मुंह मांगी मुराद मिली पूरी हो चुकी है. लिहाजा यहां नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है.
राम कृष्ण / कपिल शर्मा