दिल्ली: रेहड़ी-पटरी वालों के लिए ‘मेरा हक, एत्थे रख’ नाम से आंदोलन करेगी कांग्रेस

दिल्ली में कांग्रेस रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आंदोलन चलाएगी. इसका ऐलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने किया.

Advertisement
कांग्रेस नेता अजय माकन (फोटो-मणिदीप शर्मा ) कांग्रेस नेता अजय माकन (फोटो-मणिदीप शर्मा )

मणिदीप शर्मा / देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आंदोलन करने का ऐलान किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में रेहडी-पटरी वालों की टाउन वेंडिंग कमिटी के इलेक्टेड मेंबर्स को अधिकार नहीं मिल रहा है, इसलिए दिल्ली में 'मेरा हक एत्थे रख' नाम से हम आंदोलन चलाएंगे.

Advertisement

माकन ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम, दिल्ली पुलिस, इंस्पेक्टर और दिल्ली सरकार की सुस्त नीतियों के चलते कानून लागू नहीं हो पाया है. इस वजह से दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ रहा है. जिसके कारण हम दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन 'मेरा हक एत्थे रख' रेहड़ी-पटरी वालों के लिए चलाने जा रहे हैं.

अजय माकन ने कहा कि जनता के बीच में बड़ी मीटिंग करके इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएंगे. माकन ने सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी शहर की टाउन वेंडिंग कमेटी में 50 फ़ीसदी रेहड़ी-पटरी वाले खुद होने चाहिए बाकी 50 फीसदी में कॉरपोरेशन, मार्केट एसोसिएशन, ट्रैफिक पुलिस के नुमाइंदे रहेंगे ताकि सभी लोग मिलकर तय करें कि कौन सा वेंडिंग जोन है और कौन सा वेंडिंग जोन नहीं है.

Advertisement

माकन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी समय-समय पर इस कानून को सराहा है. दुख की बात यह है कि दिल्ली सरकार ने अभी तक इसको पूरी तरह से लागू नहीं किया है. माकन ने कहा कि चुनाव कराने के लिए भी मुझे हाईकोर्ट से आदेश लेने पड़े तब जाकर चुनाव हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement