कांग्रेस की BJP को चेतावनी, कहा- वादे पूरे नहीं किए तो करेंगे आंदोलन

कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि भाजपा शासित निगम को 100 दिन पूरे हो गए, लेकिन चुनाव से पूर्व किए वादों को पूरा नहीं किया गया है. इसलिए कांग्रेस ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें भाजपा नेताओं की गवर्नेन्स की पोल खुल गई है.

Advertisement
अजय माकन के ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर अजय माकन के ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर

सना जैदी / मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

कांग्रेस ने 'हमारी दिल्ली का हाल बेहाल' नाम से एक बुकलेट जारी की है. नगर निगम में बीजेपी शासन के 100 दिन पूरे होने पर कांगेस ने ये बुकलेट जारी की है. दिल्ली के सिविक सेंटर में कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन समेत सभी कांग्रेसी पार्षदों के बीच में दिल्ली कांग्रेस ने 'हमारी दिल्ली का हाल बेहाल' नाम से बुकलेट जारी की.

Advertisement

इस मौके पर दिल्ली के तमाम इलाकों में सफाई की बदहाली के ऊपर कांग्रेस पार्टी ने एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई. पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि भाजपा शासित निगम को 100 दिन पूरे हो गए, लेकिन चुनाव से पूर्व किए वादों को पूरा नहीं किया गया है. इसलिए कांग्रेस ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें भाजपा नेताओं की गवर्नेन्स की पोल खुल गई है.

नॉर्थ एमसीडी में अब तक स्थायी समिति और जोनल कमेटी नहीं बनी है, जिसकी वजह से इलाकों में काम नहीं हो पाता. माकन ने कहा कि दिल्ली में 17 क्षेत्रों से 15 हजार रेहड़ी-पटरी वालों को हटा दिया गया है. भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में अबतक किये वादों पर काम नहीं हुआ है. नालों की सफाई नहीं होने की वजह से बरसात में जगह-जगह जल भराव हो रहा है.

Advertisement

माकन ने कहा, पीडब्ल्यूडी ने खुद माना कि 75 प्रतिशत नालों की सफाई नहीं हो सकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को कटघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि दिल्ली एमसीडी में शौचालय पर भी काम नहीं हुआ है. इसी के चलते लोग आज भी खुले में शहर को गंदा कर रहे हैं. अजय माकन ने बीजेपी शासित एमसीडी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने अपने किए हुए वादे पूरे नहीं किये तो कांग्रेस जनांदोलन करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement