MCD पर भड़के CM केजरीवाल, कहा- पैसा-पैसा करते रहते हैं, कोई हिसाब नहीं देता

केजरीवाल ने डेंगू के मामलों को लेकर बीजेपी के शासन वाले एमसीडी को निशाने पर लिया और कहा,- 'जितना पैसा दिया जाता है, सब खा जाते हैं, दवा छिड़कने के लिए कौन सा पैसा चाहिए. सिर्फ पैसा-पैसा करते रहते हैं. जितना पैसा देते रहो, सब खा जाते हैं. हिसाब कोई देता नहीं है.

Advertisement
CM केजरीवाल ने अस्पतालों का किया दौरा CM केजरीवाल ने अस्पतालों का किया दौरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

दिल्ली में डेंगू के जानलेवा प्रकोप के बढ़ते जाने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया . अरविंद केजरीवाल ने राजीव गांधी अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल आदि का दौरा किया और वहां मरीजों के इलाज की जानकारी ली.



केजरीवाल ने डेंगू के मामलों को लेकर बीजेपी के शासन वाले एमसीडी को निशाने पर लिया और कहा,- 'जितना पैसा दिया जाता है, सब खा जाते हैं, दवा छिड़कने के लिए कौन सा पैसा चाहिए. सिर्फ पैसा-पैसा करते रहते हैं. जितना पैसा देते रहो, सब खा जाते हैं. हिसाब कोई देता नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ने के लिए काम कर रही है. शुक्रवार शाम तक 200 बेड और बढ़ा दिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि तमाम अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement