CM केजरीवाल की अपील- सियासत छोड़ डेंगू के खि‍लाफ लड़ने में मदद करें विरोधी पार्टियां

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और तमाम सियासी पार्टियों से अपील की है कि वे डेंगू के खतरे से निपटने के बढ़-चढ़कर योगदान करें. केजरीवाल ने कहा कि इस बेहद गंभीर मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
CM केजरीवाल ने की सियासी पार्टियों से अपील CM केजरीवाल ने की सियासी पार्टियों से अपील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और तमाम सियासी पार्टियों से अपील की है कि वे डेंगू के खतरे से निपटने के बढ़-चढ़कर योगदान करें. केजरीवाल ने कहा कि इस बेहद गंभीर मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए.

CM केजरीवाल ने अपील की कि डेंगू से बचाव के बारे में उपयोगी सुझाव सरकार को जरूर दें. जहां कहीं भी डेंगू के इलाज में दिक्कत आ रही हो, उसकी जानकारी दें, ताकि कमी दुरुस्त की जा सके.

Advertisement

LG की चिट्ठी पर बोले- ये केंद्र करवा रहा है
केजरीवाल ने दिल्ली के अफसरों पर लगाम लगाने वाली उपराज्यपाल की चिट्ठी पर कहा कि ऐसे वक्त में इसका कोई तुक नहीं है. इस समय दिल्‍ली डेंगू से लड़ रही है और केंद्र का फर्ज बनता है कि वह दिल्‍ली सरकार की मदद करे. उन्‍होंने कहा‍ कि यह चिट्ठी केंद्र के इशारे पर भेजी गई है.

केजरीवाल ने PM मोदी को इस मसले पर चिट्ठी ल‍िखने में थोड़ी भी देर नहीं लगाई.

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू के इलाज की व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे और मरीजों से मिलकर उनके इलाज और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement