दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और तमाम सियासी पार्टियों से अपील की है कि वे डेंगू के खतरे से निपटने के बढ़-चढ़कर योगदान करें. केजरीवाल ने कहा कि इस बेहद गंभीर मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
CM केजरीवाल ने अपील की कि डेंगू से बचाव के बारे में उपयोगी सुझाव सरकार को जरूर दें. जहां कहीं भी डेंगू के इलाज में दिक्कत आ रही हो, उसकी जानकारी दें, ताकि कमी दुरुस्त की जा सके.
LG की चिट्ठी पर बोले- ये केंद्र करवा रहा है
केजरीवाल ने दिल्ली के अफसरों पर लगाम लगाने वाली उपराज्यपाल की चिट्ठी पर कहा कि ऐसे वक्त में इसका कोई तुक नहीं है. इस समय दिल्ली डेंगू से लड़ रही है और केंद्र का फर्ज बनता है कि वह दिल्ली सरकार की मदद करे. उन्होंने कहा कि यह चिट्ठी केंद्र के इशारे पर भेजी गई है.
केजरीवाल ने PM मोदी को इस मसले पर चिट्ठी लिखने में थोड़ी भी देर नहीं लगाई.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू के इलाज की व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे और मरीजों से मिलकर उनके इलाज और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
aajtak.in