केजरीवाल और विपक्ष के बीच बढ़ी तकरार, शिकायत पहुंची एलजी के पास

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच विधानसभा के अंदर तीखी नोक-झोंक हुई. विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक केजरीवाल ने विपक्ष के विधायकों की मर्दानगी को ललकारा था. इन्हीं बातों को लेकर बीजेपी विधायकों ने शुक्रवार सुबह एलजी अनिल बैजल के घर जाकर सीएम केजरीवाल की शिकायत की.

Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

केशवानंद धर दुबे / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

दिल्ली की राजनीति में आजकल खूब तू तू-मैं मैं हो रही है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच विधानसभा के अंदर तीखी नोक-झोंक चल रही है. विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि केजरीवाल ने विपक्ष के विधायकों की मर्दानगी को ललकारा था. इन्हीं बातों को लेकर बीजेपी विधायकों ने शुक्रवार सुबह एलजी अनिल बैजल के घर जाकर सीएम केजरीवाल की शिकायत की.

Advertisement

केजरीवाल पर लगाए आरोप

विपक्ष के नेता गुप्ता के मुताबिक केजरीवाल सीएम पद की गरिमा तो ही भूल गए हैं, बल्कि अब वो विधानसभा में भी किसी टपोरी की तरह बात करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत में उन्होंने सी एम की भाषा पर आपत्ति दर्ज कराई है, जिसमे वो गली-गलौज पर उतर आए थे. उनका आरोप है कि केजरीवाल ने विपक्ष के विधायकों पर टिप्पणी की और कहा था कि मर्द के बच्चे हो तो सामने आओ. खुद को दिल्ली का मालिक बताकर उन्होंने लोकतंत्र और दिल्ली की जनता दोनों का ही अपमान किया है.

सीएम के खिलाफ करवाई की मांग

उन्होंने एलजी बैजल से सीएम के खिलाफ करवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि सीएम विपक्ष के विधायकों पर व्यक्तिगत हमले करते हैं, जो स्वीकर नहीं किया जा सकता.

Advertisement

केजरीवाल ने साधा निशाना

बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा ने तो सीधे केजरीवाल पर ही निशाना साधा और कहा कि उनके अंदर जहर भर हुआ है, जो अपशब्दों के ज़रिए बाहर निकलता है. शर्मा ने इस दौरान एक आपत्तिजनक बयान भी दे डाला और कहा कि केजरीवाल को वो उनकी भाषा मे ही जवाब देना जानते हैं. अगर वो विपक्ष की मर्दानगी को ललकार रहे है, तो केजरीवाल समय और जगह तय कर लें उनको मर्दानगी का सबूत भी मिल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement