दिल्ली की राजनीति में आजकल खूब तू तू-मैं मैं हो रही है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच विधानसभा के अंदर तीखी नोक-झोंक चल रही है. विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि केजरीवाल ने विपक्ष के विधायकों की मर्दानगी को ललकारा था. इन्हीं बातों को लेकर बीजेपी विधायकों ने शुक्रवार सुबह एलजी अनिल बैजल के घर जाकर सीएम केजरीवाल की शिकायत की.
केजरीवाल पर लगाए आरोप
विपक्ष के नेता गुप्ता के मुताबिक केजरीवाल सीएम पद की गरिमा तो ही भूल गए हैं, बल्कि अब वो विधानसभा में भी किसी टपोरी की तरह बात करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत में उन्होंने सी एम की भाषा पर आपत्ति दर्ज कराई है, जिसमे वो गली-गलौज पर उतर आए थे. उनका आरोप है कि केजरीवाल ने विपक्ष के विधायकों पर टिप्पणी की और कहा था कि मर्द के बच्चे हो तो सामने आओ. खुद को दिल्ली का मालिक बताकर उन्होंने लोकतंत्र और दिल्ली की जनता दोनों का ही अपमान किया है.
सीएम के खिलाफ करवाई की मांग
उन्होंने एलजी बैजल से सीएम के खिलाफ करवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि सीएम विपक्ष के विधायकों पर व्यक्तिगत हमले करते हैं, जो स्वीकर नहीं किया जा सकता.
केजरीवाल ने साधा निशाना
बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा ने तो सीधे केजरीवाल पर ही निशाना साधा और कहा कि उनके अंदर जहर भर हुआ है, जो अपशब्दों के ज़रिए बाहर निकलता है. शर्मा ने इस दौरान एक आपत्तिजनक बयान भी दे डाला और कहा कि केजरीवाल को वो उनकी भाषा मे ही जवाब देना जानते हैं. अगर वो विपक्ष की मर्दानगी को ललकार रहे है, तो केजरीवाल समय और जगह तय कर लें उनको मर्दानगी का सबूत भी मिल जाएगा.
केशवानंद धर दुबे / कपिल शर्मा