लास वेगास का शूटर पागलों की तरह खरीद रहा था हथियार

लास वेगास में आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान बंदूकधारी स्टीफन पेडॉक अंधाधुंध गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 59 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
लास वेगास शूटर लास वेगास शूटर

केशवानंद धर दुबे

  • लास वोगास,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

लास वेगास में हुई गोलीबारी के हमलावर स्टीफन पेडॉक के बारे में नई जानकारी सामने आई है. टेक्सास में बी&एस गनशॉप के मालिक पॉल पेडल ने कहा कि पैडॉक कई बार उनकी दुकान में आता था. उन्होंने बताया कि अंतिम बार 2016 में जब वो दुकान पर आए था उस समय वो चुप था. पेडल ने डब्ल्यूएफएए को बताया कि जब वह दुकान में आया तो वह भूत की तरह दिख रहा था. वहीं नेवादा में गन्स एंड गिटार्स के प्रबंधक क्रिस सुलिवन ने कहा कि लास वेगास हादसे के चार दिन पहले जब वो राइफल खरीदने आया था तब वो बहुत 'खुश और उत्साहित' था.

Advertisement

बता दें कि लास वेगास में आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान बंदूकधारी स्टीफन पेडॉक अंधाधुंध गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 59 लोगों की मौत हो गई.

मेल टुडे की खबर के मुताबिक, पॉल पेडल ने कहा कि वह पिछले साल जब दुकान पर आए था उस समय वो चुप था. वह दुकान के स्टाफ से भी मुश्किल से ही बात कर रहा था. उस समय वो भूत की तरह दिख रहा था. उन्होंने कहा कि वो पैडॉक 2010 और 2011 से जानते है. जब उसने हैंडगंस खरीदी थी. उन्होंने बताया कि पैडॉक ने एक हैंडगंस $1,500 मॉडल खरीदा था, जिसे आमतौर पर सीक्रेट सर्विस द्वारा  इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि पैडॉक के लिए इतनी महंगी खरीदारियां असामान्य नहीं थी.

बता दें कि पैडॉक का टेक्सास में एक साल पहले वाला रवैया और वेगास हमले से एक हफ्ते पहले नेवादा में दुकान पर प्रदर्शित होने वाले रवैये के एकदम विपरीत था.

Advertisement

गन खरीदते समय था खुश

नेवादा में गन्स एंड गिटार्स के प्रबंधक क्रिस सुलिवन ने कहा कि लास वेगास हमले के चार दिन पहले जब वो राइफल खरीदने आया था तब वो बहुत 'खुश और उत्साहित' था.

ये थी गन खरीदते समय की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, 'यह एक सामान्य दिन था' पैडॉक के 28 सितंबर की यात्रा के स्पेक्ट्रम ने बताया. उन्होंने बताया कि वह आया और अपनी कागजी कार्रवाई पूरी की और सड़क के पार चला गया. फिर वॉलमार्ट पर कुछ खरीदारी की और वापस आया. मुझसे हाथ मिलाया. साथ ही कहा आपका दिन अच्छा हो और चला गया.

हमले के बारे में नहीं पता लगने दिया

सुलिवन ने कहा कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था, इसके बारे में कभी कोई संकेत नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उस दिन गन पैडॉक  उस होटल के कमरे में नहीं मिली, जहां उन्होंने रविवार को 22,000 लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें 59 लोग मारे गए और 400 से अधिक घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement