गाड़ी चलाते वक्त महिला के सामने टैक्सी ड्राइवर ने की 'गंदी हरकत'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उबर कैब ड्राइवर शिव कुमार यादव के वहशीपन की दास्तान हर किसी के जेहन में ताजा है. कैब ड्राइवरों को लेकर छेड़खानी और बदमिजाजी की शि‍कायतों को हम पहले भी सुन-पढ़ चुके हैं. लेकिन बीते दिनों Taxi For Sure के एक ड्राइवर ने एक महिला यात्री के सामने जो कुछ किया, वह बेशर्मी और सनकीपन की सारी हदें पार कर जाता है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उबर कैब ड्राइवर शिव कुमार यादव के वहशीपन की दास्तान हर किसी के जेहन में ताजा है. कैब ड्राइवरों को लेकर छेड़खानी और बदमिजाजी की शि‍कायतों को हम पहले भी सुन-पढ़ चुके हैं. लेकिन बीते दिनों 'Taxi For Sure' के एक ड्राइवर ने एक महिला यात्री के सामने जो कुछ किया, वह बेशर्मी और सनकीपन की सारी हदें पार कर जाता है.

Advertisement

दिल्ली में कार्यरत एक महिला का आरोप है कि कैब कंपनी के देवेंद्र नाम के ड्राइवर ने गाड़ी चलाने के क्रम में न सिर्फ उनसे बदतमीजी से बात की, बल्कि चलती गाड़ी में महिला के सामने ही हस्तमैथुन भी करने लगा. महिला ने कैब कंपनी से इस बाबत शिकायत की है, जबकि ट्विटर और फेसबुक के जरिए उन्होंने अपनी उस 'काली रात' के अनुभव को लोगों के साथ साझा किया है. महिला ने कैब कंपनी के ढीले रवैए पर रोष भी जताया है.

महिला ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा है-
मैंने हर दिन की तरह पिछली रात कैब बुक किया. दक्षि‍ण दिल्ली के साकेत से मैं टैक्सी फोर स्योर के कैब में अपने घर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई. आम तौर पर मैं जब कभी कैब में होती हूं तो फोन पर बात करती रहती हूं. लिहाजा, मैंने कैब ड्राइवर देवेंद्र से तीन बार म्यूजिक प्लेयर की आवाज को कम करने के लिए कहा. जब मैं घर से लगभग 25 मिनट की दूरी पर थी तो मैंने पाया कि ड्राइवर बेढंगे अंदाज में गाड़ी चला रहा है. मैंने उसे टोका तो वह लगातार कुछ बड़बड़ाता रहा.

Advertisement

मैंने इसके बारे में फोन कट करने के बाद उससे शालीनता के साथ पूछा भी. लेकिन तभी मैंने नोटिस किया कि वह ड्राइविंग करने के साथ ही हस्तमैथुन भी कर र‍हा था. यही नहीं, इस दौरान उसके चेहरे पर एक दानव जैसी हंसी थी, जिसे मैं कभी भुला नहीं सकती.

कंपनी का रवैया
महिला का आरोप है कि जब उन्होंने ड्राइवर की शि‍कायत करने के लिए कैब कंपनी को फोन लगाया तो उनका रवैया पेशेवर नहीं था और उन्होंने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की बात कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

पढ़ें, महिला का पूरा पोस्ट-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement