नोटबंदी के बाद से ही एटीएम में खड़े होकर परेशानी झेल रहे लोगों को दिल्ली बीजेपी तोहफा देने की तैयारी कर रही है. दिल्ली बीजेपी की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को एटीएम की लाइन में खड़े लोगों को धन्यवाद करने के तौर पर लड्ड देने के लिए कहा गया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के नए नवेले अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. जिसका देश की जनता ने कठिनाइयों के बावजूद साथ दिया है, इसलिए उनके सब्र के लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते है.'
इस दौरान एक जनवरी से दस जनवरी तक सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को लड्डू देंगे. मनोज तिवारी बोले कि अगर लोग बिना शिकायत के लाइनों में खड़े हो सकते है तो लोगों का धन्यवाद करना तो बनता है इसलिए हम सबकों लड्डू खिलाएंगे.
हालांकि यह भी तय नहीं हुआ है कि यह सभी लड्डू या तो पार्टी कार्यालय में बनाए जाएंगे अन्यथा पार्टी कार्यकर्ताओं खुद दुकान से खरीद कर इन्हें लोगों को देना होगा.
लव रघुवंशी