एटीएम की लाइन में लग तकलीफ झेलने वाले लोगों को बीजेपी खिलाएगी 'लड्डू'

इस दौरान एक जनवरी से दस जनवरी तक सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को लड्डू देंगे. मनोज तिवारी बोले कि अगर लोग बिना शिकायत के लाइनों में खड़े हो सकते है तो लोगों का धन्यवाद करना तो बनता है इसलिए हम सबकों लड्डू खिलाएंगे.

Advertisement
एटीएम मे खड़े लोगों को तोहफा एटीएम मे खड़े लोगों को तोहफा

लव रघुवंशी

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

नोटबंदी के बाद से ही एटीएम में खड़े होकर परेशानी झेल रहे लोगों को दिल्ली बीजेपी तोहफा देने की तैयारी कर रही है. दिल्ली बीजेपी की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को एटीएम की लाइन में खड़े लोगों को धन्यवाद करने के तौर पर लड्ड देने के लिए कहा गया है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के नए नवेले अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. जिसका देश की जनता ने कठिनाइयों के बावजूद साथ दिया है, इसलिए उनके सब्र के लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते है.'

Advertisement

इस दौरान एक जनवरी से दस जनवरी तक सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को लड्डू देंगे. मनोज तिवारी बोले कि अगर लोग बिना शिकायत के लाइनों में खड़े हो सकते है तो लोगों का धन्यवाद करना तो बनता है इसलिए हम सबकों लड्डू खिलाएंगे.

हालांकि यह भी तय नहीं हुआ है कि यह सभी लड्डू या तो पार्टी कार्यालय में बनाए जाएंगे अन्यथा पार्टी कार्यकर्ताओं खुद दुकान से खरीद कर इन्हें लोगों को देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement