दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने स्तर पर अभियान भी शुरू कर दिया है. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी सत्ता बचाने की कोशिशों में जुटी है, और इसके लिए पार्टी 26 दिसंबर से डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. साथ ही आज मंगलवार को केजरीवाल सरकार ने अपने 5 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर दिया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा चुनाव से पहले 26 दिसंबर से डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर रही है और इसके जरिए 35 लाख घरों में अपना रिपोर्ट कार्ड पहुंचाएगी.
डोर टू डोर कैंपेन के तहत दिल्ली के हर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी टाउनहॉल मीटिंग भी करेगी जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर 700 मोहल्ला सभा करने की योजना बना रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार' द्वारा 5 साल में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दिल्ली की जनता के बीच पेश किया.
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 साल पहले जिस विश्वास और ऐतिहासिक बहुमत के साथ दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनाई हमने सभी दिल्लीवासियों की उम्मीदों से ज्यादा काम किया है. आजादी के बाद से अब तक दिल्ली में जितना विकास काम नहीं हुआ उतना काम पिछले 5 साल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली में किया है.
शिक्षा का बजट 3 गुना कियाः केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश में जानबूझकर प्राइवेट स्कूलों को बढ़ाया गया और सरकारी स्कूलों को खराब किया गया है, लेकिन हमने यह सूरत बदली है दिल्ली में शिक्षा के बजट को तीन गुना किया गया. दिल्ली में 20000 नए क्लास रूम बनाए गए और हमने प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूलों का रिजल्ट दिया.
400 मोहल्ला क्लीनिक खोले गएः केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य में हमने बजट दोगुना कर 7500 करोड़ रुपए कर दिया है. हमने सरकारी अस्पतालों की सूरत सुधारी और दवाएं और टेस्ट मुक्त कर दिए.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 400 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोलें. दिल्ली से डेंगू को खत्म कर दिया इस बार केवल 1300 डेंगू के मामले आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई.
अंकित यादव