'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह इस साल मई में एक बेटे की मां बनी थीं. आजकल वो अपने बेटे और परिवार के साथ समय बिता रही हैं और टीवी से दूर रहने का उन्हें कोई पछतावा भी नहीं है.
दीपिका अपनी मटर्निटी लीव को बहुत एंजॉय कर रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'जब वो (बेटा सोहम) मुस्कुराता है तो मेरे लिए दुनिया बहुत खूबसूरत बन जाती है और तनाव मुझसे दूर भाग जाता है. जब वो रोता है तो मैं उसे किसी भी तरह से चुप और शांत करना चाहती हूं. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और ऐसी फीलिंग मुझे कभी रोहित (पति) के लिए भी नहीं हुई. वो मेरे दिमाग में 24 घंटे रहता है.'
'दीया और बाती हम' की संध्या ने शेयर की बेटे की पहली PHOTO
'मैंने घर से बाहर जाकर वर्क आउट करना शुरू कर दिया है. मैं शेप में वापस जाना चाहती हूं. वो मेरे साथ रहता है और मेरे वर्क आउट को एन्जॉय करता है. उसे समय और अटेंशन देने से मुझे बहुत खुशी मिलती है. मेरे जो दोस्त कॉर्पोरेस्ट में काम करती हैं, उन्हें तीन महीने की मटर्निटी लीव के बाद वापस जॉब में जाना होता है. मैं जिस इंडस्ट्री में काम करती हूं, उसकी शुक्रगुजार हूं कि मैं जब चाहे वापसी कर सकती हूं.'
इंडस्ट्री में लौटने के सवाल पर उन्होंने कहा- 'मैं अभी अपने बच्चे के साथ समय बिताने पर ही फोकस कर रही हूं. मैं बाहर जरूर जाती हूं और मैंने कुछ शूट्स भी किए हैं. मेरी सास बहुत मदद करती हैं मेरी.'
स्वाति पांडे